कोरिया

पेड़-पौधों के बिना जीवन सुरक्षित नहीं- कमरो
05-Jun-2022 8:49 PM
पेड़-पौधों के बिना जीवन सुरक्षित नहीं- कमरो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 5 जून।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने जहां वन परिक्षेत्र केल्हारी अंतर्गत माहुल पत्ता प्रसंस्करण केंद्र डुगला का फीता काटकर लोकार्पण किया, वहीं उनके द्वारा फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।

विधायक कमरो ने कहा कि बिना पेड़-पौधों के जीवन सुरक्षित नहीं है। वृक्षारोपण से पर्यावरण संतुलित होगा और हमें स्वच्छ प्राणवायु मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रकृति के संतुलन, पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण से बचाव हेतु वृक्षारोपण आवश्यक है।

उन्होंने आम जनमानस एवं जिम्मेदारों से पौधों के संरक्षण और संवर्धन पर विशेष रूप से ध्यान दिए जाने का आह्वान किया। इस दौरान वनमंडलाधिकारी मनेंद्रगढ़ लोकनाथ पटेल, एसडीओ केएस कंवर, मनोज विश्वकर्मा, रेंजर मनेंद्रगढ़, बिहारपुर, केल्हारी, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनयशंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू, जनपद सदस्य लक्ष्मी सिंह, मकसूद आलम, विधायक प्रतिनिधि संत लाल सहित जनप्रतिनिधि एवं वन अमला मौजूद रहा।

भूपेश सरकार कर रही सपना साकार
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधायक कमरो ने क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात भी दी। उन्होंने ग्राम पंचायत बडक़ाबहरा के पंडोपारा में 5 लाख 84 हजार की लागत से बनने वाली सीसी सडक़ निर्माण कार्य एवं ग्राम पंचायत शिवगढ़ में 19 लाख 97 हजार की लागत से बेटों नाला में बनने वाली पुलिया निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिहुली मेकं 3 लाख की लागत से निर्मित अतिरिक्त कक्ष का फीता काटकर लोकार्पण किया।

विधायक ने कहा कि संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर है। गाँवों में पक्की सडक़ का निर्माण होने से विकास को गति मिलेगी।

ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने थामा कांग्रेस का दामन
अपने दौरा कार्यक्रम में विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत रोझी, डिहुली सहित अन्य ग्रामों में सघन जनसंपर्क एवं चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और प्रदेश सरकार की विकास की योजनाओं का बखान किया।  

प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों एवं विधायक की कार्यशैली से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत पहाड़हंसवाही सरपंच धर्मजीत, डिहुली सरपंच सोनकुंवर, शोभन सिंह, बिरौरीडांड़ सरपंच बाबूलाल, जनपद सदस्य रामलाल एवं ग्राम पंचायत रोझी सरपंच गोविंद सिंह ने अपने साथियों के साथ विधायक के समक्ष कांग्रेस में प्रवेश किया।

 विधायक ने कांग्रेस का दामन थामने वाले सभी जनप्रतिनिधियों को गमछा पहनाकर उनका अभिनंदन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news