कोरिया

ऑनलाइन ठगी, पिता और बेटी के खाते से 56 हजार पार
19-Jun-2022 5:28 PM
ऑनलाइन ठगी, पिता और बेटी के खाते से 56 हजार पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 19 जून।
ऑनलाइन ठगी करने वाले रोजाना नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ताजा मामले में बिजली बिल जमा नहीं होने की बात कहकर पिता और बेटी के खाते से हजारों रूपए पार दिए जाने की घटना सामने आई है।
मनेंद्रगढ़ वार्ड क्र. 14 निवासी अनूप कर ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि घटना दिवस 13 जून की दोपहर उनकी पत्नी के मोबाइल में एक मैसेज आया कि आपका बिजली बिल जमा नहीं है, अत: आप इस नंबर में बात करें, नहीं तो आज आपकी बिजली काट दी जाएगी। अनूप कर ने कहा कि बताए गए मोबाइल नंबर पर जब उन्होंने बात की तो कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने उनसे पूछा कि आप बिजली बिल कैसे पटाते हैं।
इस पर उन्होंने कहा कि वे ऑनलाइन बिल पटाते हैं। उसने 10 रूपए बिजली बिल खाते में जमा करने के लिए कहा, जिसे उन्होंने जमा कर दिया।

अनूप कर ने बताया कि इसके तुरंत बाद उक्त व्यक्ति ने फिर किसी दूसरे खाते से 10 रूपए जमा करने के लिए कहा, जिस पर उन्होंने अपनी बेटी के खाते का इस्तेमाल किया, लेकिन पैसा जमा नहीं हो रहा था, तब संबंधित व्यक्ति ने उन्हें एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा, जिसे उन्होंने अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया। उसके बाद उक्त व्यक्ति ने उनसे एप का आईडी नंबर मांगा, जिसे देने के तुरंत बाद उनके खाते में जमा कुल 46 हजार रूपए एवं उनकी बेटी के खाते से 10 हजार रूपए निकाल लिए गए।
अनूप कर ने कहा कि जब उनके खाते से 46 हजार व बेटी के खाते से 10 हजार निकाल लिए गए, तब उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी की गई है।

ठगी का शिकार हुए अनूप कर ने पुलिस से ठगी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर उनका पैसा वापस दिलाए जाने का आग्रह किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news