कोरिया

वैक्सीनेशन अभियान, 302 को लगवाया टीका
23-Jun-2022 8:33 PM
वैक्सीनेशन अभियान, 302 को लगवाया टीका

कोरोना के बढ़ते मामले के बीच लगा बूस्टर डोज
कोरिया में कोरोना के पॉजिटिव केस बढ़े   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर (कोरिया), 23 जून।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग एवं प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को एक दिवसीय वैक्सीनेशन महाभियान जिले भर में चलाया गया, इसके तहत जिले भर में 302 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर सहित मनेन्द्रगढ़, सोनहत, जनकपुर में काफी संख्या में मीडियाकर्मी व उनके परिजन वैक्सीन लगवाने पहुंचे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश सहित कोरिया में भी कोविड पॉजिटिव की संख्या बढऩे लगी है। एक दिन पहले बुधवार को 11 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। वर्तमान में कुल 25 एक्टिव केस हैं। मामले को लेकर प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया के अध्यक्ष प्रवीन्द सिंह ने सीएमएचओ को पत्र लिखकर सभी पत्रकारों एवं उनके परिजन को कोविड बूस्टर डोज लगवाने की मांग रखी थी, जिससे सीएमएचओ ने सभी बीएमओ को पत्र लिखकर 23 जून को एक दिवसीय वैक्सीनेशन महाभियान चलाया।

जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरिया डॉ. रामेश्वर शर्मा, सीएस डॉ. केएल धु्रव, जिला डाटा प्रबंधक भपेून्द्र पटनवार, चैताली शर्मा, दीपाली सिंह चौहान सहित स्टाफ नर्स की मौजूदगी में वैक्सीनेशन महाभियान की शुरुआत हुई। वहीं भरतपुर, सोनहत, मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, सीएचसी व नागपुर सहित अन्य पीएचसी में वैक्सीन लगाई गई। महाभियान में जिला अस्पताल बैकुंठपुर में 57 मीडियाकर्मी व उनके परिजनों सहित जिलेभर में कुल 302 लोगों ने कोविड वैक्सीन का डोज लगवाया है।

प्रेस काउंसिल आफ कोरिया के अध्यक्ष प्रवीन्द सिंह ने कहा कि जिले में कोविड का संक्रमण बढऩे लगा है, इसलिए बूस्टर डोज लगवाना जरुरी है। बूस्टर डोज लगने से मीडियाकर्मी व उनके परिजन सुरक्षित हो गए हैं।

इस अवसर पर जिला अस्पताल बैकुंठपुर में सचिव योगेश चंद्रा, उपाध्यक्ष राजेश राज गुप्ता, कोषाध्यक्ष अरुण जैन, संयुक्त सचिव दीपक सिंह चौहान, अजय ठाकुर, धर्मेन्द्र सिंह, अमित पाण्डेय, राहुल सिंह, पवन अग्रवाल, नीरज गुप्ता, प्रभात दास, मनेन्द्रगढ़ में वरष्ठि पत्रकार सतीश गुप्ता, नागपुर में महेश साहू, जनकपुर में मदन तिवारी, नत्थू प्यासी, सतीश मिश्रा, मान सिंह बालन, नूर मोहम्मद सहित अन्य मीडियाकर्मी मौजूद रहे। महाअभियान के समापन के बाद  प्रेस काउंलिस ने स्वास्थ्य अमले के प्रति आभार जताया है।

एंटीबॉडी के लिए बूस्टर जरूरी
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 9 महिने पहले वैक्सीन लगवाई है, उनकी एंटीबॉडी खत्म या कम होने की आशंका है, ऐसे में बूस्टर डोज लगाना जरूरी है। दुनियाभर में हुए कई रिसर्च में पुष्टि हुई है कि एंटीबाडी 9 महिने बाद खत्म हो जाती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news