कोरिया

जिला अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना, मिली राहत
26-Jun-2022 4:11 PM
जिला अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना, मिली राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 26 जून।
कोरिया के जिलामुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय में शिशु रोग विशेषज्ञ को लेकर बीते डेढ माह पूर्व होने वाली परेशानियों से निजात मिल गया है, डॉ पल्लवी पैकरा (एमडी प्रेडियाट्रिक) की नियुक्ति से बच्चों को होने वाली बीमारियों से काफी कुछ लाभ पहुंचा है। वहीं हाल में सविंदा के पद पर पदस्थ डॉ भास्कर दत्त मिश्रा को चिरमिरी में पदस्थ कर दिया गया है, जिसे लेकर कोरिया बचाओ मंच ने कलेक्टर को ज्ञापन सौप की जिला अस्पताल की व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग की थी।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिले में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति को लेकर हमेशा परेशानी रही है। डेढ़ माह पूर्व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ गौतम पैकरा का स्थानातंरण सुरजपुर कर दिया गया, वे क्लास वन हो गए, वहीं दो तीन विशेषज्ञों के साथ मात्र 15 चिकित्सकों के भरोसे जिला अस्पताल संचालित है। पूर्व में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ भास्कर दत्त मिश्रा ने जिला अस्पताल बैकुंठपुर की मांग की थी, इधर, कलेक्टर कुलदीप शर्मा के प्रयास से डॉ पल्लवी पैकरा (एमडी प्रेडियाट्रिक) को उन्होंने जिला अस्पताल में पदस्थ कर दिया। बीते डेढ़ माह में शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ पल्लवी पैकरा पदस्थ है जिनके द्वारा नियमित रूप से अपनी सेवाएॅ दी जा रही है। हालांकि वर्तमान में जिला चिकित्सालय में मात्र एक ही शिशु रोग विशेषज्ञ कार्यरत है। इसके पूर्व शिशु रोग विशेषज्ञ जो जिला चिकित्सालय में पदस्थ थे उनकी असमय मौत हो गयी जिससे एक पद रिक्त हो गया। वहीं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ भास्कर दत्त मिश्रा का स्थानांतरण दूसरे स्वास्थ्य केंद्र में हो जाने से एक पद रिक्त है। डॉ पल्लवी पैकरा  न सिर्फ शिशु वार्ड साथ ही जिला अस्पताल के एसएनसीयू की व्यवस्था को भी देखा जा रहा है साथ ही प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों से शिशुओं के उपचार के लिए आने वाले मरीजों को वे देख रही है।

दो माह में पांच सौ से ज्यादा शिशु भर्ती
जिला चिकित्सालय में मई व जून माह के 26 तारीख तक पॉच सौ से अधिक शिशुओं को उपचार के लिए भर्ती किया गया था जिनमें से ज्यादातर बीमार शिशु स्वस्थ हो चुके है और वर्तमान में लगभग दर्जन भर ही शिशु भर्ती किये गये है जिनका उपचार किया जा रहा है।   मई माह में जिला चिकित्सालय में  278 शिशु उपचार के लिए भर्ती किये गये थे वही जून माह में  26 जून तक कुल  250 शिशुओं को भर्ती कर उपचार किया गया। जिनमें से ज्यादार स्वस्थ हो चुके है जिन्हे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। 26 जून दोपहर तक मात्र  10-12 शिशु भी भर्ती रहे। जिनका उपचार किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news