कोरिया

मनेंद्रगढ़ के सतीश का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में
26-Jun-2022 9:17 PM
मनेंद्रगढ़ के सतीश का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में

3 हजार से अधिक की साइकिल यात्रा पूरी की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 26 जून।
मनेंद्रगढ़ निवासी सतीश द्विवेदी का चयन इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड 2022 में किए जाने से उनके शुभचिंतकों, परिजनों एवं क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर व्याप्त है।

नपा क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र. 18 सिविल लाईन निवासी सतीश कुमार द्विवेदी राजस्व विभाग में सरकारी कर्मचारी हैं। पर्यावरण को बचाने के लिए वे नौकरी से समय निकाल रहे हैं। इसके लिए उन्होंने पर्यावरण साइकिल यात्रा को अपनाया है। इस यात्रा को लगभग 25 वर्ष हो चुके हैं। सतीश कुमार द्विवेदी के द्वारा पूर्व में विभिन्न संस्थाओं, संबोधन साहित्य कला परिषद्, नेहरू युवा केन्द्र, जिला प्रशासन के सहयोग एवं व्यक्तिगत् रूप से भी साथियों के साथ मिलकर पर्यावरण जन-जागरूकता, जनचेतना साइकिल यात्रा की जा चुकी है जिसमें मुख्यत: वर्ष 1996 में मनेन्द्रगढ़ से सोनहत-रामगढ़ 250 किलोमीटर, 1997 में मनेन्द्रगढ़ से नेपाल (काठमांडू) अंतर्राष्ट्रीय साइकिल यात्रा 11 सौ किलोमीटर, 2002 में मनेंद्रगढ़ से नागपुर 40 किलोमीटर, इसके अलावा मनेंद्रगढ़ लोकल एवं आसपास के ग्राम जिसमें मुख्यत: लालपुर, भल्लौर, सिरौली, पिपरिया, पहाड़हंसवाही, बंजी, बुंदेली, लाई, अमृतधारा सहित अन्य कई ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत झगराखंड, लेदरी, खोंगापानी में समय-समय पर यात्राएं की जा चुकी हैं। इनके द्वारा अभी तक 3 हजार किलोमीटर से ज्यादा की पर्यावरण साइकिल यात्रा पूर्ण की जा चुकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news