कोरिया

भेंट मुलाकात का दूसरा दिन शिव की पूजा से
29-Jun-2022 3:43 PM
भेंट मुलाकात का दूसरा दिन शिव की पूजा से

100 साल पुराने मंदिर में सीएम बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 29 जून।
कोरिया जिले के दौरे के दूसरे दिन की शुरूआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैकुंठपुर स्थित 101 वर्ष पुराने शिवमंदिर में पूजा अर्चना के साथ की। उनके साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव अंबिका ंिसहदेव साथ रही, मुख्यमत्री श्री बघेल ने शिवमंदिर पहुंच कर जलाभिषेक कर विधिवत पूजा की। जिसके बाद वे मनेन्द्रगढ विधानसभा के दौरे पर निकल गए।

29 जून को मनेंद्रगढ विधानसभा क्षेत्र का दौरा के पूर्व कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में सौ साल पूर्व का बना ऐतिहासिक प्रेमाबाग के प्रेमाशंकर महादेव के नाम से स्थित शिव मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी। मंदिर के पूजारी द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जलाभिषेक कर पूजा कराई। इस मौके पर देवराहा बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद उन्हेे मंदिर में निवासरत 98 वर्ष के बाबा जी से गले मिलकर मुलाकात की, उन्होने उन्हें एक बैटरी चलित सायकल देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कोरिया जिले  की जनता के सुख समृद्धि की कामना को लेकर प्राचीन ऐतिहासिक शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद अपने पूर्व से तय कार्यक्रम के अनुसार रामानुज मिनी स्टेडियम के हेलीपैड से जिले के  मनेंंद्रगढ विधान सभा क्षेत्र के सरहदी गॉव कटकोना पहुॅचे जहॉ लेागों से भेंट मुलाकात किये। इसके बाद मुख्यमंत्री के ग्राम पाराडोल पहुॅचे और बाद में मनेंद्रगढ पहुॅचे। इस तरह मुख्यमंत्री प्रतिदिन अपने दौरे की शुरूआत मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही शुरू करते है।

बैकुण्ठपुर विधान दौरा स्थगित
मुख्यमंत्री का विधान सभा बैकुण्ठपुर क्षेत्र का दौरान अचानक स्थगित हो गया। जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव के सिलसिल में मुख्यमंत्री  30 जून को रायपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। जबकि इसी दिन बैकुण्ठपुर विधान सभा क्षेत्र का दौरान कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। अब संशोधित बैकुण्ठपुर विधान सभा दौरा कार्यक्रम बाद में तय किया जायेगा।

सौभाग्य की जीते जी बार बार बैकुण्ठ धाम आना पड़ रहा
मुख्यमंत्री भूपेश बधेल 28 जून को जिले के भरतपुर सोनहत विधान सभा क्षेत्रों का दौरा करने के बाद रात्रि विश्राम करने स्थानीय रेस्ट हाउस में रूके जहा प्रेस कांउसिंल ऑफ कोरिया के पत्रकारों से मुलाकात की। पत्रकारों को पत्रकार भवन देने की बात कही और कहा कि  मैं 3 जुलाई को आउंगा तब बची हुई बात करेंगे। उन्होने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि जीते जी बैकुण्ठधाम में बार बार आना पड रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news