कोरिया

सीएम को मांगों का ज्ञापन देने जा रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, हिरासत में
29-Jun-2022 3:46 PM
सीएम को मांगों का ज्ञापन देने जा रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 29 जून।
मुख्यमंत्री प्रदेश व्यापी विधान सभा स्तरीय दौरा कार्यक्रम के दौरन कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामगढ में पहुंचने पर अपनी विभिन्न मॉगों को लेकर ज्ञापन देने जा रहे भाजयुमों पदाधिकारियों को पुलिस ने रोक कर हिरासत में ले लिया वही जिला मुख्यालय में भी भाजयुमो के पदाधिकारियों को हिरासत में लिया गया। जिससे भाजपा पदाधिकारियों ने नाराजगी है।

भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर यदि मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने की तैयारी है तो इसमें क्या गलत है क्यों पुलिस गिरफ्तार कर रही है। भाजयुमो के पदाधिकारियों को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन देने से रोकने व हिरासत में लेने के मामले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य व जिला भाजपा उपाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने कहा कि क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं  को सरकार के निर्देश पर पुलिस गिरफ्तार कर रही है, यह लोकतंत्र की हत्या है। सोनहत के रामगढ़ में भाजयुमो के अध्यक्ष मनोज साहू के साथ भाजपा मण्ंडल महामंत्री केपी सिंह के साथ राजू साहू को अकारण हिरासत में रखा गया। श्री तिवारी ने कहा कि सरकारी पूरी तरह से भयभीत है इसलिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है। हम भाजपा एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के विरूद्ध की गयी द्वेषपूर्ण गिरफ्तारी का विरोध करते है और आने वाले समय में लडाई और मजबूती के साथ लडेंग़े।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news