कोरिया

गौरव पथ में गढ्ढे, आवागमन में हो रही परेशानी
01-Jul-2022 2:50 PM
गौरव पथ में गढ्ढे, आवागमन में हो रही परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 1 जुलाई।
बरसाती पानी के जमाव होने के कारण गौरवपथ में जानलेवा गढ्ढा बन गया है, जिस कारण उक्त स्थल पर वाहन चालाकों को दुर्घटना होने की संभावना बराबर बनी रहती है। वैसे तो पूरी गौरवपथ वर्तमान में सही स्थिति में है, लेकिन जनपद पंचायत काम्प्लेंक्स की दुकानों के सामने बरसात का पानी  एक स्थान पर एकत्र हो जाता है, जिसके कारण सडक़ केा नुकसान पहुंचा है। यही कारण है कि उक्त स्थल पर एक दो जगहों पर जानलेवा गढ्ढे बन गये है।

जानकारी के अनुसार जिलामुख्यालय के गौरव पथ की अच्छी सडक़ के बीच में अचानक जानलेवा गढ्ढे हो जाने के कारण उक्त स्थल पर अचानक वाहन चालक संभल नही पाते है खासकर दो पहिया वाहन चालक गढ्ढे के कारण उक्त स्थल पर  अनियं़ित्रत हो जाते है।  जिसके कारण इस स्थल पर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है इस स्थल पर बने गढ्ढे केा सुरक्षित रूप से भरने की जरूरत है ताकि कोई भी वाहन चालक अचानक इस गढ्ढे के कारण दुर्घटना का शिकार न हो। इसके अलावा गौरवपथ पर कही पर भी इस तरह के गढ्ढे नही है। इस जगह पर पानी के जमाक के कारण गढ्ढा बढ गया है। वर्तमान मे बारिश का सीजन है ऐसे मे बारिश का पानी के कारण अभी छोटा गढ्ढा बढता चला जायेगा जिसे छोटे स्तर पर ही गढ्ढे को भरे जाने की जरूरत है।

गौरवपथ मार्ग में ही जिला चिकित्सालय स्थित है जिस कारण जिले भर के लोग इस मार्ग से आना जाना प्रतिदिन लगा रहता है। जिस कारण इस मार्ग पर बने जानलेवा गढ्ढा मरीजो केा परेशानी में डालता हैं एम्बुेंलेस से मरीजों का आना जाना लगा रहता है, जिससे कि गढ्ढे वाले स्थल पर मरीजों को हिचकोले लेने पड़ते है, जिससे कि उन्हे परेशानी होती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news