कोरिया

अंतरराज्यीय नकाबपोश लुटेरे गिरफ्त में, लूटी संपत्ति खरीदने वाले भी पकड़ाए
06-Jul-2022 8:04 PM
अंतरराज्यीय नकाबपोश लुटेरे गिरफ्त में, लूटी संपत्ति खरीदने वाले भी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 6 जुलाई।
झगराखंड पुलिस द्वारा 4 अंतरराज्यीय नकाबपोश लुटेरों और लूटी गई संपत्ति के 4 क्रेताओं कुल 8 आरोपियों को हिरासत में लेकर 1 स्कूटी और 1 मोटरसाइकिल सहित करीब 2 लाख रूपए से ऊपर की लूटी गई संपत्ति बरामद कर जब्त किया गया है। आरोपी आदतन अपराधी किस्म के बताए गए हैं।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल ठाकुर और एसडीओपी राकेश कुर्रे ने प्रेसवार्ता के दौरान अंतरराज्यीय नकाबपोश लुटेरों को मीडिया के सामने पेश कर हाल में हुई लूट की सभी घटनाओं का एक-एक कर खुलासा किया।  घटना दिवस 6-7 जून की दरम्यानी रात नकाबपोश बदमाश के द्वारा प्रार्थी राकेश दीवान (28 वर्ष) पनिहा दफाई झगराखंड को पुरानी लेदरी जंगल में मोटरसाइकिल रूकवाकर उसे अंदर जंगल में ले जाकर वीडियो कैमरा एवं डीएसएलआर कैमरा कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रूपए लूट लिया गया था।

इसी प्रकार 2-3 जुलाई की दरम्यानी रात नकाबपोश बदमाशों के द्वारा खोंगापानी पुरानी लेदरी की तरफ से आते प्रार्थी रामदयाल यादव पिता सुग्रीव 27 वर्ष निवासी पाराडोल बोदरापारा थाना झगराखंड को रात करीब साढ़े 12से 1 बजे के बीच रूकवा कर प्रार्थी को जंगल के अंदर ले जाकर मारपीट करते हुए मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी16सीएल5312 एवं नगदी 4 हजार 150 रूपए लूट की घटना को अंजाम दिया गया।

इस घटना के पूर्व 2 जुलाई की रात करीब साढ़े 11 बजे अन्य घटना के पीडि़त आकाश दीवान (34) वार्ड क्र. 9 आजाद वार्ड नई लेदरी थाना झगराखंड को भी उक्त स्थान पर ही अज्ञात नकाबपोश बदमाशों द्वारा लाठी डंडा से लैस होकर रोक कर अचानक डंडा से वार करने पर पीडि़त आकाश दीवान सडक़ पर गिर गया। उसे सडक़ से दूर जंगल के अंदर ले जाकर उसके साथ लाठी डंडा से मारपीट कर उससे मोबाइल, स्मार्ट वॉच, सोने की अंगूठी, चांदी का चैन कुल जुमला 30 हजार रूपए की लूटपाट की गई।

एक ही स्थान पर लगातार लूट की घटना से खौफ
एक ही स्थान पर लगातार हुए 2 लाख से ज्यादा की संपत्ति की लूट होने व मारपीट किए जाने से थाना झगराखंड क्षेत्र में काफी भय और आक्रोश व्याप्त था। ज्यादातर एसईसीएल में कार्य करने वाले कर्मचारियों में भय तथा रोष था। उक्त मार्ग से आने-जाने वाले अन्यत्र रास्ते से होकर आने-जाने को मजबूर हो गए थे। थाना झगराखंड को अज्ञात आरोपियों द्वारा दी जा रही खुली चुनौती को स्वीकार करते हुए पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव सारगुजा रेंज द्वारा लूटपाट करने वाले अज्ञात गिरोह का जल्द से जल्द पतासाजी कर त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस की विशेष टीम में ये रहे शामिल
पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी झगराखंड प्रद्युम्र तिवारी के नेतृत्व में थाना झगराखंड से प्रधान आरक्षक दिनेश तिवारी, सायबर सेल से आरक्षक पुष्कल कुमार सिन्हा, प्रिंस कुमार राय एवं थाना झगराखंड से दीपनारायण तिवारी, नीरज पढियार, समीर राय, संजय सिंह, अमित सिंह, अमित जैन व गोपाल को शामिल कर विशेष्ज्ञ टीम तैयार की गई।

पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूला
पुलिस की विशेष टीम द्वारा लेदरी, खोंगापानी, राजनगर, रामनगर, बिजुरी, पौराधार में आरोपियों की मिलती-जुलती हुलिया से संदिग्धों के रूप में आरोपियों की पहचान की गई। विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि अभी हाल ही में लूट के प्रकरण में थाना रामनगर के प्रकरण में जेल से आरोपीगण बाहर आए हैं। इनके द्वारा लगातार वारदात घटित करने का संदेह गुजरने पर विशेष पुलिस टीम के द्वारा मामले में मुख्य आरोपियों अनूपपुर जिला अंतर्गत थाना रामनगर पौराधार सब एरिया बंगला के पीछे वार्ड क्र. 2 निवासी दीपक विश्वकर्मा उर्फ सनम (20), धरम साय चौहान (20), शनि विश्वकर्मा (18) एवं अजय चौहान उर्फ बाबा (26) को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा लगातार लूट के वारदात करना स्वीकार किया गया।

लूट का माल बरामद
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों के कथन के आधार पर आरोपी ओमप्रकाश शाह पौराधार झीमर कॉलरी  के द्वारा लूट का क्रय किया गया पैनासोनिक कंपनी का वीडियो कैमरा तथा आरोपी विक्रम साहू उर्फ विक्की (36) वार्ड क्र. 17 सर्कस ग्राउंड के पास मनेंद्रगढ़ के कब्जे से क्रय किया गया डीएसएलआर कैमरा बरामद कर जब्त किया गया।

प्रार्थी आकाश दीवान से लूटी गई मोटरसाइकिल क्र. सीजी16सीएल5312 आरोपी शनम उर्फ दीपक विश्वकर्मा से बरामद कर जब्त किया गया तथा आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई संपत्ति स्मार्ट वॉच, चांदी का चैन बरामद कर जब्त किया गया। सोने की अंगूठी क्रेता आरोपी सैफुद्दीन शेख (37) सांई बाबा तिराहा सब्जी मंडी गली संचालक वर्धमान ज्वेलर्स मनेंद्रगढ़ से बरामद कर जब्त किया गया।

सोने की अंगूठी बिक्री में सहयोग करने वाले सूरज दास (24) वार्ड क्र. 5 मौहारपारा मनेंद्रगढ़ को भी हिरासत में लिया गया। वहीं 11-12 जून को सी-सेक्टर राजनगर से लूटी गई वाहन सीजी16सीए1856 हीरो स्कूटी आरोपी शनम उर्फ दीपक विश्वकर्मा से बरामद कर जब्त किया गया। मोबाइल हैंडसेट जब्त किया गया है। आरोपियों से कुल करीब 2 लाख रूपए की ऊपर की लूटी गई संपत्ति बरामद कर जब्त किया गया है। आरोपियों के द्वारा पूर्व में भी थाना राजनगर, रामनगर, बिजुरी व झीमर क्षेत्र में लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news