कोरिया

बारिश हुई तो काफी परंतु फिर धूप खिली
28-Jul-2022 3:21 PM
बारिश हुई तो काफी परंतु फिर धूप खिली

बेहद कम बारिश से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 28 जुलाई।
सावन के एक पखवाड़ा पूरा होने के एक दिन पूर्व जिला मुख्यालय बैकुंठपुर व आस पास के कई ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह के समय  करीब आधा घंटा से अधिक समय तक मूसलाधार बारिश जमकर हुई। जिसके बाद शहर की सडकों पर पानी का तेज बहाव देखा जाने लगा।

जिला मुख्यालय व आस पास के क्षेत्रों में बीते कई दिनों से सावन के महीने में बारिश थम सी गयी थी और लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड रहा था। जिससे कि मूसलाधार हुई बारिश से राहत प्रदान की। हालांकि कई दिनों से थमी बारिश के  बाद हुई झमाझम बारिश पर्याप्त नही है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में इस बारिश का पानी का पता नही चला बारिश हुई और बारिश का पानी को जमीन सोख लिया गया। यदि इसी तरह की बारिश दो चार दिनों तक लगातार होती रहे तो खेतों में पानी जमा दिखाई देगा। कई दिनों की सूखी धरती ने जमकर हुई बारिश की पानी को सोख लिया जिस कारण खेतों में पानी नही दिखाई दे रहा है। इस वर्ष आषाढ के महीने में भी उम्मीद से कम बारिश कोरिया जिले में दर्ज की गयी है और सावन की शुरूआत अच्छी हुई बाद में बारिश खण्ड खण्ड होती रही और कुछ दिनों तक थम गयी थी। अब तक पर्याप्त बारिश नही होने के कारण कृषि कार्य पिछड रहा है। जिले में बारिश के अभाव में रोपा कार्य काफी पिछडा हुआ है।

रोपा कार्य रूका, अच्छी बारिश का इंतजार
कोरिया जिले में सावन में भी जमकर बारिश का इंतजार किसानों को है। खेतों में धान का पौधा लगाने के लिए तैयार हो गया है लेकिन बारिश नही होने के कारण रोपा कार्य पिछड़ गया है। यदि अभी लगातार अच्छी बारिश होती है और खेतों में पर्याप्त पानी जमा होता है तो धान की रोपाई कार्य में तेजी आयेगी। किसानों के द्वारा महंगे दामों पर हाईब्रीड धान बीज का पौधा तैयार कर लिया गया है लेकिन बारिश की कमी के कारण रोपा कार्य पूरा नही हो पाया है अभी उन क्षेत्रों के किसानों के द्वारा धान की रोपाई कार्य पूरा किये है जिनके खेत के पास पानी की व्यवस्था है। जिसे लेकर किसानों केा अच्छी बारिश की उम्मीद सावन के महीने में लगी हुई है यदि अभी  अच्छी बारिश हो जाती है तो रोपाई कार्य में तेजी देखने को मिलेगी क्योकि जितनी बारिश सावन में होगी उतनी आगामी माह में नही होने वाली है ऐसे में अभी बारिश की उम्मीद लगी हुई है अन्यथा इस वर्ष सूखे की स्थिति का सामना करना पड सकता है।

बारिश के बाद खुली धूप  
गुरूवार को सुबह के समय जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर व आस पास के क्षेत्रों में आधे घंटे की हुई मूसलाधार बारिश जब थमी तो धूप खिल गयी और दोपहर तक धूप बराबर खिला रहा। जिससे कि लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पडा। अपरान्ह के समय फिर आसमान में बादल छाये लेकिन बिन बरसे ही  दिन निकल गया। पिछले कई दिनों से कभी धूप तो कभी बादल आसमान में रहते थे लेकिन गुरूवार केा कई दिनों  के बाद जमकर बारिश हुई जो कि पर्याप्त नही है लेकिन राहत जरूर मिली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news