कोरिया

रेलवे महिला मंडल ने की स्पेशल ट्रेन के मनेंद्रगढ़ में स्टॉपेज की मांग
31-Jul-2022 5:05 PM
रेलवे महिला मंडल ने की स्पेशल ट्रेन के मनेंद्रगढ़ में स्टॉपेज की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 31 जुलाई।
रेलवे महिला मंडल मनेंद्रगढ़ ने रेल प्रबंधक दपू मध्य रेलवे बिलासपुर के नाम स्टेशन प्रबंधक मनेंद्रगढ़ को ज्ञापन सौंपकर चिरमिरी-अनूपपुर स्पेशल ट्रेन के मनेंद्रगढ़ में स्टॉपेज की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि कोरोना काल के बाद पुन: चालू की गई स्पेशल ट्रेन क्रमांक 08269 एवं 08270 का मनेंद्रगढ़ में स्टॉपेज न होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मनेंद्रगढ़ में रेलवे कर्मचारियों की संख्या अधिक है। रेल कर्मी अपनी चिकित्सीय सुविधा हेतु बिलासपुर, रायपुर एवं जबलपुर पर निर्भर हैं। बहुतायत कर्मचारी समस्त प्रदेशों के आते हैं। उन्हें अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों के निर्वहन करने तथा बच्चों की शिक्षा हेतु बिलासपुर, कटनी, इंदौर, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर एवं नागपुर जाना होता है। मनेंद्रगढ़ वर्तमान में एक जिला मुख्यालय है। मनेंद्रगढ़ से सुबह के समय संचालित होने वाली एकमात्र गाड़ी वर्तमान समय पर चालू गई है। रेलवे महिला मंडल ने गाड़ी का समय सुधारकर इसका परिचालन किए जाने की मांग की, ताकि अनूपपुर से इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस व  जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेनों को पकड़ सकें।

ज्ञापन सौंपने के दौरान पुष्पा गुप्ता, सुशीला सोनी, गीता, कमलेश, धनमत बाई, रंजीता पासवान, बॉबी, ललिता, ममता, गुलशन अंसारी, सरला यादव, गीता सहित बड़ी संख्या में रेलवे महिला मंडल की पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहीं। ज्ञापन की प्रतिलिपि कोरबा लोकसभा सांसद, क्षेत्रीय विधायक एवं शाखा सचिव दपू मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस अनूपपुर को भी प्रेषित की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news