कोरिया

रेलवे निरीक्षक के सूने मकान से ढाई लाख के जेवर पार
20-Aug-2022 2:37 PM
रेलवे निरीक्षक के सूने मकान से ढाई लाख के जेवर पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
मनेन्द्रगढ़, 20 अगस्त।
  रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मनेंद्रगढ़ में पदस्थ निरीक्षक के सूने रेलवे आवास में सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने आलमारी का लॉकर तोडक़र उसमें रखे करीब ढाई लाख रूपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए हैं। चोरी की रिपोर्ट पर मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

 स्टेशन रोड मनेंद्रगढ़ स्थित रेलवे आवास क्रमांक 265/01 में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मनेंद्रगढ़ में निरीक्षक के पद पर कार्यरत सुनीता मिंज निवास करती हैं। घटना दिवस 17 अगस्त की शाम करीब 5 बजे वे अपने रेलवे आवास में दरवाजे एवं गेट पर ताला लगाकर पोस्ट गईं। 
ड्यूटी पूरी कर रात्रि करीब 9.20 बजे वापस अपने आवास पहुंचकर गेट का ताला खोला खोलकर अंदर गईं तो पाया कि घर का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखने पर पीछे तरफ का दरवाजा भी खुला हुआ था और कमरे के अंदर आलमारी खुली हुई थी। आलमारी के अंदर रखे सामान बाहर जमीन एवं पलंग के ऊपर बिखरे पड़े थे। तत्काल इसकी सूचना उनके द्वारा मनेंद्रगढ़ पुलिस थाने में दी गई। 

निरीक्षक के अनुसार चेक करने पर आलमारी का लॉकर टूटा हुआ था और उसके अंदर रखे सोने कड़ा, चैन, लॉकेट, सोने की हीरा, मोती और नीलम जडि़त अंगूठी, 2 जोड़ी सोने का कान का,  5 नग चांदी के सिक्के करीब ढाई लाख रूपए कीमत के आभूषण अज्ञात चोरों द्वारा पार कर दिए गए हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news