कोरिया

डीईओ के आदेश पर भारी हेड मास्टर
20-Aug-2022 2:57 PM
डीईओ के आदेश पर भारी हेड मास्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुुंठपुर (कोरिया), 20 अगस्त। ‘
छत्तीसगढ़’ की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। 64 छात्रों पर एक शिक्षक के मामले को लेकर प्रकाशित खबर पर कलेक्टर ने मामले को संज्ञान लिया, जिसके बाद एक और शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने वहां पदस्थ किया गया, परन्तु उक्त शिक्षक को स्कूल के हेड मास्टर ने अब तक रिलीव नहीं किया गया है, जिसके कारण जिस शिक्षक को वहां भेजा गया है, वो स्कूल नहीं जा पा रहे हंै।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘छत्तीसगढ़’ में प्रकाशित खबर के बाद कटकोना स्कूल से माध्यमिक शाला में एक शिक्षक को पदस्थ करने का आदेश 1 सप्ताह पूर्व जारी हुआ था, जिसका पालन आज तक नहीं हो पाया है। हेड मास्टर अब उक्त शिक्षक को रिलीव नहीं कर रहे हैं, जिससे माध्यमिक शाला अंगा में आज भी एक ही शिक्षक के भरोसे 64 छात्र छात्राएं अपना भविष्य गढऩे को मजबूर हंै।

गौरतलब है कि कट को ना माध्यमिक शाला में 54 छात्रों में 3 शिक्षक पदस्थ हैं, वहीं माध्यमिक शाला अंगा में 64 छात्रों में एक शिक्षिका पदस्थ है। समाचार के प्रकाशन के बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने एक शिक्षक को कटकोना से माध्यमिक शाला अंगा में पदस्थ किया, लेकिन कटकोना माध्यमिक शाला में पदस्थ हेड मास्टर ने डीईओ के आदेश की अवहेलना करते हुए आज तक उक्त शिक्षक को रिलीव नहीं किया। जिसके कारण माध्यमिक शाला अंगा में आज भी एक शिक्षक के भरोसे 64 छात्र पढ़ऩे को मजबूर हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news