कोरिया

जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में उमड़े भक्त, जगह-जगह मटकी फोड़ प्रतियोगिता
20-Aug-2022 3:02 PM
जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में उमड़े भक्त, जगह-जगह मटकी फोड़ प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुुंठपुर (कोरिया),  20 अगस्त।
कोरिया जिले भर में जन्माष्टमी का त्यौहार उल्लास व भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस दिन के लिए मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था और पूजन की पूरी व्यवस्था की गयी थंी। वहीं देवरहा बाबा सत्संग समिति द्वारा प्रेमाबाग में आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में काफी संख्या में लोग उमड पड़े, देर रात तक कई टीमों ने मटकी फोड़ कर ईनाम जीता।  

इस अवसर पर देवरहा बाबा सत्संग समिति के अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने बताया कि दो वर्ष कोरोनाकाल के कारण मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो सका, इस वर्ष लोगों की मांग के बाद आयोजन किया गया, लोगों की उपस्थिति ने कार्यक्रम का सफल बनाया, वहीं मटकी फोडऩे आई टीमों ने कमाल का प्रदर्शन किया।

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन श्रद्धालुओं के द्वारा अपने घरों में ही भगवान श्री कृष्ण की जयंती मनाई गयी। इस दिन मध्य रात्रि में श्रद्धालुओं द्वारा विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कर मनवांछित फल प्राप्त करने की कामना की गयी। इस दिन कई श्रद्धालुओं द्वारा उपवास रखकर मध्य रात्रि को पूजा अर्चना की गई। देर रात तक कई मंदिर प्रांगण में श्री कृष्ण के भजन गूंजते रहे और श्रद्धालु भी झूमते रहे, जैसे ही  मध्य रात्रि हुई तो सभी श्रद्धालुओं के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा की, इसके साथ ही घरों में भी कई परिवार के लोग मध्य रात्रि को पूजा-अर्चना की गई।

मटकी फोड़़ देखने उमड़ी भीड़
शहर के प्रेमाबाग मंदिर परिसर में देवराहा बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रेमाबाग मे आयोजित इस प्रतियोगिता को देख्ने काफी संख्या में लोग जुटे, देवरहा बाबा सत्संग समिति के सदस्यों ने आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रखी थी, पूरा आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। देर रात तक अलग अलग टीमों ने मटकी फोड़ की अपना प्रदर्शन दिखाया, मटकी फोडने लकड़े के अलावा इस वर्ष लडकियों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया।

आयोजन में मुख्य रूप से देवरहा बाबा सत्संग समिति के अध्यक्ष शैलेष शिवहरे, भानू पाल, अरविंद सिंह डब्ल्यु, सुभाष साहू, आशिष शुक्ला, अनिल खटिक, अन्नु दुबे, गप्पू नामदेव, अभय दुबे, रजनीश गुप्ता, धनश्याम साहू, माया सोनवानी के साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news