कोरिया

सीएम के हाथों मिलेगी नए जिले की सौगात
21-Aug-2022 7:52 PM
सीएम के हाथों मिलेगी नए जिले की सौगात

 तैयारियों को लेकर विधायक ने की समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 21 अगस्त।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नवीन जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) का भव्य शुभारंभ किया जाएगा। इस हेतु व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं।

रविवार को सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने मुख्यमंत्री के मनेंद्रगढ़ आगमन को लेकर की जा रही भव्य तैयारियों की जहां समीक्षा की, वहीं उन्होंने हेलीपैड और आमसभा के लिए चिन्हांकित किए गए स्थलों के साथ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री के मनेन्द्रगढ़ आगमन की भव्य तैयारी हेतु जनपद सभा कक्ष (अमृत सदन) में सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो ने कार्ययोजना के तहत सरपंच, सचिव, जन प्रतिनिधियों सहित समस्त विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुखिया के हाथों नवीन जिला कार्यालय का उद्घाटन समूचे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। इस दिन को यादगार बनाने के लिए कोई कोर-कसर शेष नहीं रहनी चाहिए।
 
बैठक में ओएसडी पीएस ध्रुव, जिला पंचायत सभापति उषा सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, एसडीएम मनेन्द्रगढ़, भरतपुर, तहसीलदार मनेन्द्रगढ़, भरतपुर, सीईओ मनेन्द्रगढ़, भरतपुर, बीएमओ मनेंद्रगढ़, एसडीओ वन, रेंजर्स, राजस्व अमला, जनपद पंचायत, कृषि विभाग, महिला बाल विकास, नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हेलीपैड, आमसभा स्थल  का निरीक्षण
समीक्षा बैठक के पूर्व विधायक कमरो ने इमलीगोलाई के समीप चिन्हांकित हेलीपैड एवं मुख्यमंत्री की आमसभा के लिए हाई स्कूल ग्राउंड का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने आईटीआई भवन को खाली कराकर बनाए जा रहे कलेक्टर कार्यालय व इससे सटे कृषि विभाग कार्यालय जिसे एसपी कार्यालय बनाया जा रहा है, दोनों कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। कार्यालयों में व्यवस्था के आंकलन के साथ ही विधायक ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
 
इस दौरान ओएसडी (प्रशासन) पीएस धु्रव, ओएसडी (पुलिस) टीआर कोशिमा, एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर, भरतपुर एसडीएम मदनलाल चौपड़ा, तहसीलदार श्रीकांत पांडेय, एसडीओपी राकेश कुर्रे, मनेंद्रगढ़ नगर निरीक्षक सचिन सिंह, झगराखंड नगर निरीक्षक राजकुमार धृतलहरे, सीईओ मनेंद्रगढ़ आरडी साहू सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news