कोरिया

फिर से अधिकारी कर्मचारी मांगों को ले अनिश्चितकालीन हडताल पर
22-Aug-2022 1:35 PM
फिर से अधिकारी कर्मचारी मांगों को ले अनिश्चितकालीन हडताल पर

बैकुंठपुर (कोरिया),  22 अगस्त। छग अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले 22 अगस्त से फिर से अधिकारी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हडताल पर चले गए। जिससे कि कई विभागों में सरकारी कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो गया। प्रेमाबाग में काफी संख्या में फेडरेशन के बैनर तले अधिकारी कर्मचारी एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। वहीं जिला प्रशासन भी हड़ताल को देखते हुए अलर्ट मोड पर दिखा। कलेक्टर सहित कुछ कार्यालयों में कामकाज जारी रहा।

वहीं फेडरेशन के सह संयोजक राजेन्द्र सिंह का कहना है कि सरकार से हमारी लड़ाई सम्मान की लड़ाई है। महंगाई भत्ते को लेकर कभी किसी सरकार में इस तरह की स्थिति नहीं बनी। ऐसा पहली बार देखा गया है। हम लोग शांतिपूर्ण ढंग से हडताल पर बैठे है।

जानकारी के अनुसार अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेश स्तरीय आव्हान के बाद बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी जिलामुख्यालय स्थित प्रेमाबाग पहुंचें। आज सोमवार से शुरू हुई इस हड़ताल का खासा असर देखा गया। सुबह से ही धरना स्थल पर अधिकारी कर्मचारी पहुचने लगे थे, पटवारी संघ सचिव संघ के साथ कई संघों के लोग मोके पर पहुंच कर सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर उद्बोधन दिया। वहीं कलेक्टर कार्यालय में दोपहर तक सबकुछ ठीक ठाक रहा, इसके अलावा कुछ कार्यालय तो काफी प्रभावित हुए तो कुछ में किसी भी प्रकार का फर्क नहीं देखा गया, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने खुद से इस हड़ताल से अलग रखा, यहां काम काज पूर्व की तरह सामान्य रूप से जारी था। इससे पहले अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन केंद्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिये जाने एवं सातवे वेतनमान के पुनरीक्षित कर एचआरए निर्धारित करने की मांग की जा रही है जिसे लेकर कई चरणों में आदोलन किया जा रहा है। बीते माह पांच दिनों का हडताल अपनी मांग को लेकर किया गया था  लेकिन उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हुई। हडताल पश्चात राज्य सरकार ने 6 प्रतिशत डीए बढाने का आदेश जारी किया इसके बाद कुल डीए 28 प्रतिशत हो गया जबकि केंद्र अपने कर्मियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रहा है और पडोसी राज्य मप्र व झारखंड भी अपने कर्मियों को 34 प्रतिशत डीए प्रदान कर रहा है लेकिन छग सरकार अभी तक 22 प्रतिशत ही डीए दे रहा है और 6 प्रतिशत अभी बढाया है इस तरह 28 प्रतिशत ही डीए देने की घोषणा की गयी है। जिसे लेकर प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर हडताल कर रहे है। कर्मचारियों का कहना है कि यदि राज्य सरकार हमें भी केंद्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता देगी तभी आंदोलन समाप्त होगा।  

न्यायालयीन कर्मचारी भी रहेेगे हडताल पर
इस बार छग अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले आज से आयोजित होने वाले हड़ताल का लिखित समर्थन न्यायालयीन कर्मचारी ने भी किया है जिससे कि जिला सत्र न्यायालय एवं अधीनस्थ न्यायालयो में भी हड़ताल का असर दिखाई देगा और विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई भी प्रभावित होगी इसके अलावा नायब तहसीलदार, तहसीलदार भी हडताल में शामिल हो रहे है जिससे राजस्व न्यायालयों में भी कामकाज प्रभावित होगा और पक्षकारों को परेशानी का सामना करना पड सकता है।


शिक्षक संगठन दो फाड़
आज से शुरू हो रहे अधिकारी कर्मचारी के फेडरेशन के बैनर तले विभिन्न संगठनों की अपनी मॉगों को लेकर शुरू होने वाले हडताल में इस बार शिक्षक संगठनों में दो फाड़ हो गया है अधिकांश शिक्षक संगठन हडताल का समर्थन कर रहे है तो कई शिक्षक संगठन हड़ताल से दूरी बना रखे है। ऐसी स्थिति में हडताल का असर स्कूलों में पूरी तरह से तो नही लेकिन कुछ हद तक प्रभावित कर रहा हैै। पिछली बार हुई हड़ताल से करीब सप्ताह भर स्कूल प्रभावित हुए थे। इसके बावजूद शिक्षा विभाग द्वारा हड़ताल में जाने वाले शिक्षकों की संकुलवार सूची मंगा रहा है।  

अवकाश के बाद अब हडताल

इससे पूर्व 19 अगस्त को जन्माष्टमी, 20 को शनिवार अवकाश तथा 21 को रविवार का अवकाश रहा इसके बाद आज 22 से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई है। जिससे कि कई विभागों में अधिकारी तो आयेंगे लेकिन कार्यालय में कामकाज प्रभावित रहेगा ऐसी स्थिति अनियमित कर्मियों के उपर काम का बोझ बढ़ जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news