कोरिया

पंचायत सचिव के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत, हटाने की मांग
22-Aug-2022 7:34 PM
पंचायत सचिव के खिलाफ ग्रामीणों   की शिकायत, हटाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बैकुंठपुर (कोरिया) 22 अगस्त।
कोरिया जिले के भरतपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तितौली के सचिव के विरूद्ध ग्रामीणों ने शिकायत जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन को देकर सचिव को हटाने की मॉग करते हुए दूसरे जगह के सचिव को पदस्थ करने की मॉग की। 

ग्राम के पंच उर्मिला, पंच रवेन्द्र बैगा, नानबाई, किरण प्रदीप कुमार, भैया गुप्ता, कुंती, संतोंष सहित अन्य ने जिला पंचायत सीईओं को लिखे अपने शिकायत में उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत  तितौली के सचिव टकेश्वर सिंह का कार्यकाल सही नही है वे हमेशा ही ग्राम पंचायत में अनुपस्थित रहते है साथ ही 15 अगस्त व 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्व के अवसर भी कई बार नही आते है। 

उनके नही आने से पंचायत का कार्य प्रभावित होता है साथ ही लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी भी समय पर नही होह पाती है। ग्राम के वरिष्ठ व गणमान्य  लोगों द्वारा समझाईस देने के बाद भी वे नही सुधरे है। इसके अलावा शिकायत में बताया गया कि सचिव के पंचायत में नही आने से विकास कार्य भी प्रभावित हो रहा है जिस कारण ग्राम वासियों ने अधिकारी से मंॉग की है कि ऐसे लापरवाह पंचायत सचिव को तत्काल ही पंचायत से हटाकर दूसरे सचिव की नियुक्ति करने की मंॉग की है।

पूर्व सचिव के अनियमितता की शिकायत
भरतपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत गढवार के पूर्व सचिव के विरूद्ध भी ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त शिकायत जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से करते हुए उनपकी अनियमितता की जॉच व कार्यवाही की मॉग की गयी है। 

इस संबंध में मिली शिकायत के अनुसार ग्राम पंचायत गढवार के पूर्व सचिव जगमोहन राम के द्वारा ग्राम पंचायत के गौठान समिति का 20 हजार की राशि और ग्राम पंचायत के खाते से  29 हजार रूपये निकाल कर रख लिया है। इस कार्य मे सरपंच के अनपढ़ होने के कारण  निकासी चेक में सरपंच का शील हस्ताक्षर कराया गया और बताया कि गौठान  में कौडा, तगाडी व बेलचा  खरीदना है लेकिन उक्त सामानों की खरीदी नही की गयी तब सरपंच ने इस राशि के बारे में पूछा तो सचिव ने कहा कि कैस बुक में  किसी काम के खर्चे में शो कर दुंगा यदि शो नही करूॅगा तो आपके उपर  बचत बतायेगा तो यह राशि सरपंच को भरना पडेगा।  
इस मामले में ग्रामीणों ने मांग की है कि सचिव द्वारा निकाली गयी राशि कैस बुक में दर्ज कराने की मॉग की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news