कोरिया

तीन दिन से रूक-रूक कर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश
22-Aug-2022 8:40 PM
तीन दिन से रूक-रूक कर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश

धान की फसलों के लिए काफी लाभदायक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 22 अगस्त।
कोरिया जिले में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की रात्रि से मौसम में फिर बदलाव होने के कारण बारिश  शुरू हो गयी है। इसके दूसरे दिन  20 अगस्त को तडक़े से ही बारिश की शुरूआत हो गयी थी और दिन भर बारिश की झड़ी लगी रही। इसके बाद रविवार को भी आसमान में पूरी तरह से बादल छाये रहे और इस दिन भी रूक-रूक कर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होती रही।

इसके पूर्व सावन के अंतिम दिन से करीब एक सप्ताह तक बारिश का मौसम बना रहा। दो चार दिन मौसम खुला होने के बाद फिर से बारिश की झड़ी लग गयी है। शनिवार को दिन भर हुई बारिश के बाद खेतों में पानी भर गया है। इसके साथ ही जिले के कई क्षेत्रों में जहां धान की रोपाई शेष बची थी वहां रोपा लगाने का कार्य तेज हो गया. अभी अंतिम चरणों में रोपा कार्य चल रहा है।

हालांकि इस वर्ष समय पर बारिश नहीं होने के कारण धान की रोपाई कार्य पिछड़ गया और अभी लग रही रोपा और ज्यादा पिछड़ गयी है, लेकिन धान के पौधे बर्बाद न हो और कुछ न कुछ उपज हेा जाये, यह सोचकर किसानों के द्वारा धान की रोपाई को पूरा करने में लगे हंै। अभी जहां भी धान पौधों की रोपाई की जा रही है वह तो काफी पिछड़ा है इसके बावजूद  रोपा लगा जा रही है ताकि कुछ न कुछ उपज हो जाये।

हालांकि अभी हो रही बारिश धान की फसलों के लिए काफी लाभदायक है। कई खेतों पूर्व में ही रोपा कार्य पूरा कर लिया गया है जिससे कि अभी हो रही बारिश खेते के लिए जान छिडक़ने जैसा साबित हो सकता है। भले ही खेती पिछड़ गयी है लेकिन वर्तमान में हो रही बारिश फसलों को लाभ पहुंचाने वाला ही साबित होगा।

जनपद कार्यालय परिसर व गौरवपथ मार्ग पर भरा पानी
शनिवार को हुई बारिश के बाद शहर के कई क्षेत्रों की सडक़ों पर बारिश का पानी जमा हो गया। शहर के विभिन्न वार्ड की गलियों में कई जगहों पर जल भराव हो गया है, इससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार शहर के गौरवपथ मार्ग पर जनपद पंचायत द्वारा बनाये गये काम्पलेक्स के सामने गौरवपथ पर जल का भराव हो गया है, जिससे कि आवागमन करने वाले लोगों को तो परेशानी हो ही रही है, पास के दुकानदारों को भी इससे परेशान होना पड रहा है। इसके अलावा जनपद पंचायत कार्यालय के पूरे परिसर में तालाब जैसा नजारा बन गया है।

शनिवार को हुई बारिश व दूसरे दिन चल रही बारिश के कारण रविवार केा जनपद कार्यालय परिसर लबालब भरी रही।

रविवार को कोरिया जिले में दूसरे दिन भी बारिश का क्रम चलता रहा। इस दिन जिले भर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश चलती रही। इस दिन भी मौसम खुशनुमा बना रहा। इस तरह का नजारा इस बार तो सावन के महीने में भी नहीं बनी थी, लेकिन सावन के अंतिम दिन के बाद से बारिश की झड़ी देखने को मिली और भादो के महीने में भी बारिश की झड़ी देखने को मिल रही है।

मौसम में नमी घुलने से बढ़ी ठण्ड
इन दिनों हो रही बारिश के बाद मौसम में नमी पूरी तरह से घुल गयी है जिस कारण मौसम में ठण्ड का असर बढ गया है। सावन के महीने में जहां तापमान अधिक रहती थी वह  अब मौसम में नमी के कारण तापमान में गिरावट आ गयी है जिसके कारण ठण्ड का असर हो रहा है।

लोगों के घरों में कुलर पंखे बंद हो गये और गर्म कपडों का उपयोग करने लगे है इस दौरान के बारिश में भीगने से स्वास्थ्य पर भी असर हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news