कोरिया

वन विभाग के काम को ग्रामीणों ने रूकवाया हो रहा था जंगली गिट्टी का उपयोग
22-Aug-2022 9:25 PM
वन विभाग के काम को ग्रामीणों ने रूकवाया हो रहा था जंगली गिट्टी का उपयोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बैकुंठपुर (कोरिया),  22 अगस्त।
कोरिया जिले के वनांचल कोटाडोल के दूरस्थ पंचायत क्ष़ेत्रों  में वन विभाग के द्वारा कई कार्य कराये जाते है जहां पर शासन द्वारा निर्धारित तय मापदंडों का पालन नही किया जाता और निर्माण एजेंसी वन विभाग द्वारा मनमानापूर्वक कार्य कराया जाता है। निर्माण कार्य को देखने के लिए कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुॅचता, जिस कारण घटिया निर्माण कार्य को जमकर बल मिलता है। वहीं अब ग्रामीण ऐसे मामलें में आगे आने लगे है, ग्रामीणों ने अब न सिर्फ काम रूकवा दिया बल्कि जांच कर कार्रवाई की मांग भी की है।  

इस संबंध में वनमंडलाधिकारी कोरिया श्री आओ का कहना है कि जांच करवाते हैं।
कोरिया वनमंडल के कोटाडोल के दुरस्थ वनांचल क्षेत्रों में विकास कार्य के नाम पर शासकीय राशि का जमकर दुरूपयोग किया जा रहा है। विकास कार्य के लिए स्वीकृत राशि भ्रष्ट्राचार की भेंट चढ़ रही है। जैसे तैसे कार्य कराकर कार्य पूर्ण बताकर पूरी राशि निकाल ली जा रही हैं। इसी तरह का घटिया निर्माण कार्य भरतपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम रजरावल से नेरूआ पहुंच मार्ग में दखेने को मिल रही है। गर्मी के दिनों में शुरू की गयी यह कार्य पूरा नही हो पाया है क्योकि इस मार्ग में कई छोटे छोटे पुलिया निर्माण कार्य भी कराना है लेकिन अभी पुलिया निर्माण कार्य नही हुआ है लेकिन सडक का कार्य शुरू कर दिया है लेकिन पूरा नही हो पाया है। सडक पर मुरूम गिराई गयी है।

सडक निर्माण में जंगल की गिट्टी
ग्राम रजरावल से ग्राम नेरूआ तक बनायी जा रही सडक निर्माण में कई तरह की अनियमिता बरती जा रही है। जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर कार्य को रूकवा दिया। जानकारी के अनुसार इस मार्ग के निर्माण में निर्माण स्थल के आस पास से ही जंगल की घटिया गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है जो कि नियम विरूद्ध है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग के द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य में नियम को तोड़ते हुए पास के जंगल की गिट्टी का धडल्ले के साथ उपयोग किया जा रहा है। जबकि सडक़ बनाने के दौरान प्रयुक्त गिट्टी एक निर्धारित साईज की होती है कि इस सडक के निर्माण कार्य में बडे साईज की जंगल गिट्टी लगायी जा रही है जो मापदंडो के अनुरूप नही है। इस तरह इस सडक निर्माण कार्य में जंगल में जमकर अनियमितता बरती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की मनमानी से सडक़ में घटिया जंगल गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है जिसकी जॉच की जानी आवश्यक है।

मुरूम बिछाये पर रोलर नहीं चलाये गये
भरतपुर जनपद पंचातय अंतर्गत ग्राम रजरावल से नेरूआ तक बनाई जा रही सडत्रक की निर्माण एजेंसी वन विभाग है जिसके द्वारा मापदण्ड को दरकिनार कर कार्य करायी जा रही है गमी में शुरू की गयी कार्य अभी अधुरा पडा हुआ है और बरसात के कारण  काम रोका गया है। वही इस सडक के निर्माण कार्य के लिए मिट्टी मुरूम गिरा कर सडक पर बिछा दी गयी है मुरूम गिरानी के बाद उस पर रोलर नहीं चलाया गया है जिस कारण अभी बरसात में गिरा पानी बिछायी गयी मुरूम को बहाव में बहकर बाहर निकल जा रहा है। 

बरसात के बाद जब काम फिर से शुरू होगा तो इसपर फिर से मुरूम गिरायी जायेगी जबकि शुरूआत में जब मुरूम गिरायी गयी उसी दौरान कई लेयर में रोलर चलाये जाने से इस तरह रजरावल से नेरूआ पहुॅच मार्ग निर्माण में जमकर अनियमितता बरती जा रही हैं। इस मार्ग पर कई छोटे पुलिया भी बनाये जाने है जो कि अभी कही पर भी शुरू नही किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news