कोरिया

हमर तिरंगा अभियान के तहत विविध प्रतियोगिताएं
23-Aug-2022 8:55 PM
हमर तिरंगा अभियान के तहत विविध प्रतियोगिताएं

मनेन्द्रगढ़, 23 अगस्त। ग्राम पंचायत बंजी के स्कूल प्रांगण में हमर तिरंगा कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों एवं ग्रामवासियों के बीच नुक्कड़ नाटक, गीत, कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

जागो सेवा संस्थान के अध्यक्ष परमेश्वर सिंह मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि देश की स्वतंत्रता के 75 साल पूरा होने पर हमर तिरंगा कार्यक्रम के तहत हर घर में राष्ट्रीय ध्वज आन-बान और शान के साथ फहराया गया। उन्होंने कहा कि आगामी 30 सितंबर को सभी विद्यालय के छात्रों और ग्रामीणों के साथ गाँव में विशाल रैली निकालकर हमर तिरंगा अभियान को सफल बनाया जाएगा। कार्यक्रम में हाई स्कूल के प्राचार्य उत्तरा कुमार, शिक्षक महर्षि, पटेल, मीना, नभाग सिंह, कन्हैया लाल, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास अधीक्षिका आराधना, शर्मा, सुरजीत सिंह, पप्पू राय, सावित्री सिंह, मानकुंवर, देव कुमार, मोनू, चिंटू, मोती कुंवर, परमेश्वर सिंह, शेखर, देवेन्द्र सिंह सहित अन्य ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news