कोरिया

छत्तीसगढ़ सामाजिक अंकेक्षण इकाई की 23 से कलम बंद हड़ताल जारी
24-Aug-2022 2:53 PM
छत्तीसगढ़ सामाजिक अंकेक्षण इकाई की 23 से कलम बंद हड़ताल जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया),  24अगस्त। 
छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ सामाजिक अंकेक्षण इकाई में कार्यरत कर्मचारीयों को 9 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी वेतन प्राप्त नही होने की स्थिति में अब महासंघ के आव्हान पर कलम बन्द कर कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं।  

कोरिया स्थित छत्तीसगढ़ सामाजिक अंकेक्षण इकाई ने संचालक को दिए अपने ज्ञापन में बताया है कि  छत्तीसगढ़ सामाजिक अंकेक्षण इकाई कार्यरत किसी भी कर्मचारियों को विगत 9 माह से वेतन भुगतान नही हुआ है जिस कारण सभी की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई हैं एवं व्हीएसए / व्हीआरपी का लगभग 1 साल से किये गये कार्यों का पारिश्रमिक भुगतान नहीं हुआ है साथ ही कुछ जिलों में प्रशिक्षण कराया गया था जिसका वेन्डर को अभी तक भुगतान नही किया गया है जिस कारण से व्हीएसए / व्हीआरपी एवं वेंडरों के द्वारा लगातार हम सभी कर्मचारीयों के ऊपर भुगतान संबंधी दबाव बनाया जा रहा है हम सभी द्वारा राज्य कार्यालय में दिनांक 25जुलाई 22 को उपस्थित होकर इस संबंध में पत्र दिया गया था कि इस समस्या का त्वरित निराकरण किया जाये उसके बाद भी आपके द्वारा किसी प्रकार से इस संबंध में कोई सहयोग या जवाब नहीं दिया गया। जिस कारण दिनांक 16 अगस्त 2022 से 18 अगस्त 2022 तक बुढ़ातालाब रायपुर में 3 दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया उस दौरान भी आपके द्वारा किसी प्रकार से कोई संज्ञान नहीं लिया गया । इन सभी आपके आदेशों के आधार पर छत्तीसगढ़ सामाजिक अंकेक्षण इकाई कोरिया अब अपने जिलों का प्रतिनिधित्व करते हुए और कार्यों का संचालन अपनी जवाबदेही में करते आये हैं इस उम्मीद से की भुगतान सही समय पर हो जायेगा और कोई भी समस्या आ जाये तो आप उस समस्या का समाधान करेंगे परंतु आप के द्वारा न तो समय पर भुगतान किया जा रहा है और नही आपके द्वारा हमारे पत्रों का कोई भी जवाब दिया जा रहा है जिससे कि हम सभी अपने जिले में व्हीएसए / व्हीआरपी एवं वेंडरों को जानकारी दे सके इस स्थिति में हम सभी कर्मचारी आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रहे है हमारे पास अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए भी पैसे नही है तो वो कार्यालय कैसे आ सकते है।

ज्ञापन में आगे लिखा है कि वो उनके कर्मचारी है इस नाते उन्हें भी उनसे उम्मीद थी की संचालक उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे परंतु इस संबंध में संचालक के  द्वारा कोई भी समाधान नहीं किया गया जिसके कारण हम सभी आज दिनांक 23.082022 से जब तक हमें 9 माह का वेतन भुगतान, व्हीएसए / व्हीआरपी एवं वेंडरों का भुगतान नही किया जाता तब तक काम बंद कलम बंद करने जा रहे है जिसकी समस्त जवाबदारी आपकी होगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news