कोरिया

साइलेंसर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
24-Aug-2022 8:00 PM
साइलेंसर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 24 अगस्त।
साइलेंसर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। अब तक 96 चोरियों का खुलासा हुआ। सरगुजा रेंज में 76 एवं बिलासपुर जिले में 17 ईको कार के साइलेंसर कीमती 46.50 लाख की चोरी की गई थी। पांच आरोपियों से 4 गाड़ीयों का साइलेंसर, 2 पाना, 5 आरी, घटना में प्रयुक्त 1 अपाचे मोटर सायकल बरामद किया है। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव ने टीम को 25,000 रु. नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।


 

कोरिया जिले में विगत कुछ माह से  इको कार के साइलेंसर चोरी की घटना लगातार बढ़ रही थी, जिसे पकडऩे के लिए पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव द्वारा निर्देश दिया गया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक, कोरिया त्रिलोक बंसल द्वारा कार्ययोजना तैयार कर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में थाना मनेन्द्रगढ़ में एक ही रात में चार इको कार के साइलेंसर चोरी करने की सूचना मिली।

मनेन्द्रगढ़ में हुई इस घटना के बाद रात में एक टीम द्वारा सिद्ध बाबा घाट के नीचे तीन व्यक्ति बैठे मिले, जिन्हें थाना तलब कर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम नीरल किन्ही, अंजीत खाखा, आशीष किन्डो बताया। उनके पास बैग की तलाशी लेने पर उनके बैग में 4 इको कार का साइलेंसर का टुकड़ा मिला, विस्तृत पूछताछ करने पर उन्होंने सब्जी मंडी, मौहारपारा, चनवारीडांड से कुल 4 साइलेंसर काट कर चोरी करना कबूला तथा उसमें से 2 साइलेंसर को सिद्ध बाबा घाटी मे छुपाना बताया, जिसे आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया।

चूंकि जिले में अन्य स्थानों में भी इको गाडी का साइलेंसर चोरी हुई थी, इसलिए पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर पूछताछ की गई, पूछताछ दौरान आरोपियो ने बताया कि उन्होनें अम्बिाकपुर, सूरजपुर, बलरामपुर में भी अपने साथीयों के साथ 76 गाडिय़ों के साइलेंसर चोरी करने की बात कबूल की है, यह इसे एक निर्धारित तरीके से रायगढ़ भेजने की बता बताई।

सभी आरोपी मजदूर
आरोपी निरल, आशीष, अंजीत, थामस, प्रकाश, एवं 4 अन्य साथी सभी अम्बिकापुर में रह कर मजदूरी का काम करते थे, आरोपी प्रकाश एवं अन्य 2 किसी काम से रायपुर गये, वहां उन्होंने मारुति ईको गाड़ी के साइलेंसर के बारे में जानकारी प्राप्त की, उन्हें पता लगा कि उपरोक्त साइलेंसर में कुछ कीमती पदार्थ (प्लेटिनियम, पैलेडियम और रेडियम का इस्ट) होता है जो काफी महंगा बिकता है, उन्होंने चोरी के पूर्व रायगढ़ के कबाड़ी से संपर्क किया और प्रति साइलेंसर 4,000 की दर से सौदा तय किया। चूंकि आरोपी सरगुजा संभाग के सूरजपुर, अम्बिकापुर, बलरामपुर जिलों के निवासी थे, अत: सभी को संपूर्ण क्षेत्र की अच्छी जानकारी थी।

निरल, अंजीत, थामस, आशीष एवं अन्य का काम रैकी करना व साइलेंसर चोरी करना था, सभी दोपहर में जिन स्थानों में चोरी करना होता था, पहुंच जाते थे, करीब 8 से 11 बजे तक रैकी का काम करते थे, उसके बाद देर रात्रि साइलेंसर चोरी कर सूनसान स्थानों पर साइलेंसर के टुकडे कर कीमती धातु को काट कर बैग में भर कर अम्बिकापुर पहुंचते थे, और वहां प्रकाश के रूम में पहुंचते थे, फिर साइलेंसर के टुकड़ों को पार्सल बनाकर बस के माध्यम से रायगढ़ भेजते थे, जहां रायगढ़ में स्थित इनके साथी पार्सल रिसिव करते थे, जहां से पार्सल आगे जाता था।

पूरे संभाग में कर रहे थे चोरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरिया जिले में 10, बलरामपुर जिले में 19, सरगुजा जिले में 8, सूरजपुर जिले में 12 एवं बिलासपुर जिले में 17 सहित कुल 66 प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध होने की जानकारी प्राप्त हुई है। अन्य चोरी के मामलो में रिपोर्ट की जानकारी नहीं है, गैंग बड़े स्तर का है, ग्रामीण इलाकों मे भी चोरी करने की बात सामने आई है, चूंकि गैंग के चोरी का दायरा बडा था, इसलिए अन्य • जगहों में रिपोर्ट नहीं हुई होगी, पकड़े गये आरोपियों के आलावा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी टीमे रवाना की गई है।

ये है आरोपी
सायलेंसर चोरी में पहला आरोपी है निरल किण्डो (19) वर्ष दवना दमसरा थाना भैयाथान जिला सूरजपुर दूसरा आरोपी आशीष किण्डो (27 )वर्ष  दवना दमसरा थाना भैयाथान जिला सूरजपुर और तीसरा आरोपी अंजीत खाखा ( 28)  दर्रीडीह थाना लुण्ड्रा जिला सरगुजा है, जबकि चौथा आरोपी थामस किण्डो (32) बरपारा थाना भटगांव जिला सूरजपुर छग और पांचवा आरोपी प्रकाश मसीह ( 21) वर्ष  बरकोल थाना धवलपुर जिला सरगुजा को पुलिस ने पकड़ा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news