कोरिया

खदान का एसिडीक पानी सीधे कॉलोनी में सप्लाई, प्रबंधन खामोश
25-Aug-2022 2:56 PM
खदान का एसिडीक पानी सीधे कॉलोनी में सप्लाई, प्रबंधन खामोश

जल सोधक केन्द्र वर्षों  से खराब, पीने के पानी के लिए लोग कर रहे हैं मशक्कत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 25 अगस्त।
एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत सह क्षेत्र कटकोना कॉलरी में कॉलरी प्रबंधन की लापरवाही से खदान से निकले एसिडिक पानी को सीधे घरों में सप्लाई किया जा रहा है। यहां स्थित जल शोधक केन्द्र दिखावे मात्र का है। लोग इसका उपयोग नहाने के लिए कर रहे है, जिससे कई लोगों को चर्म रोग के साथ बालों के झडऩे की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है, जबकि पीने के लिए लोगों को यहां-वहां भटकना पड़ रहा है। यहां के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिस कारण यहां के लोगों को प्रतिदिन शुद्ध पेयजल के लिए भटते देखा जा सकता है।

कटकोना कॉलरी प्रबंधन की लापरवाही के कारण लोगों को शुद्ध पानी की समस्या काफी दिनों से बनी हुई है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि हमारे यहां इन दिनों गंदा पानी घरों में आ रहा है ऐसे जल का उपयोग पेयजल व भोजन पकाने के लिए नहीं करते है और प्रतिदिन इधर उधर से पेयजल के लिए मशक्कत करते है। दरअसल, कटकोना कॉलरी में बीते कई वर्षों से पेयजल सप्लाई व्यवस्था चरमराई हुई। लोगों को कॉलरी प्रबंधन शुद्ध पेयजल प्रदाय करने में नाकाम रही है और बिगड़ी व्यवस्था को बनाने की दिशा में प्रयास नही करने के कारण यहां के लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है।

लगातार दूषित जल के उपयोग से कई तरह की बीमारियां होने का भी अंदेशा बना हुआ है। बरसात के दिन में लोगों के घरों तक गंदा पानी पहुंच रहा है जिसका उपयोग करने की मजबूरी है वही अधिकांश लोक ऐसे जल का उपयोग पीने व भोजन तैयार करने में नही करते है इसके लिए इधर उधर से शुद्ध पेयजल के लिए मशक्कत कर प्रतिदिन पानी लाते है।

बिगड़ पड़ा है जल सोधक केन्द्र
जानकारी के अनुसार कटकोना कॉलरी प्रबंधन का जल सोधक केन्द्र में खदान से आने वाने एसिडिक पानी को शोधन करने के लिए प्लांट भी स्थापित किया गया है लेकिन जल सोधक केन्द्र कई वर्षों से बिगड़ा पडा है। जिस कारण खदान से आ रहे एसिडिक पानी का शोधन नही हो पा रहा है। खदान के पानी को सीधे लोगों के घरों के लिए पानी का सप्लाई कर दिया जा रहा है। हर घर में बनी पानी की टंकी काले पानी से भरी पड़ी है। बिना उपचारित किए पानी का उपयोग लोग नहाने व अन्य कार्य के लिए कर रहे है। वहीं इस पानी के लिए भी मारामारी है, हर दिन कोई ना कोई इस बात की शिकायत लेकर जल सोधक केन्द्र पहुंचता है कि उसके क्षेत्र में पानी नहीं पहुंच रहा है।

खरीदी में लाखों खर्च सिर्फ कागजों पर
कटकोना कॉलरी प्रबंधन द्वारा लोगों के सेहत को एक ओर खराब करने में लगा हुआ है, दूसरी ओर कॉलरी प्रबंधन बिगड़े फिल्टर प्लांट को तो सुधार नही करा रहा है। इसके बावजूद प्रति माह लाखों रूपए की एलम, चूना खरीदी की जा रही है। इसके नाम पर लाखों रूपये प्रतिवर्ष खर्च होना कागजों में बता रहा हैं। जबकि हकीकत कुछ और है। एक स्थान पर पानी भरा हुआ है, वहां कुछ मात्रा में एलम का टुकड़ा ऐसे ही रख दिया जाता है, जबकि दूसरी ओर से खदान से निकलने वाला पानी सीधे लोगों के धरों में सप्लाई किया जा रहा है।

बावजूद इसके पहले बिगड़़े प्लांट का सुधार प्राथमिकता के साथ करने की दिशा मे कदम उठाया जाना चाहिए लेकिन ऐसा न कर कॉलरी प्रबंधन भ्रष्ट्राचार कर अपनी जेब भरने में लगे हुए है लोगो के स्वास्थ्य से जिम्मेदार अधिकारियों को कोई चिंता नही है।

सार्वजनिक पेयजल की सुविधा भी ज्यादा नहीं
कटकोना कॉलरी में लोगों को शुद्ध पेयजल की पहली जिम्मेदारी कॉलरी प्रबंधन की है लेकिन यह लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में फेल हो गया है। वही गंदे पानी के कारण कई लोग सार्वजनिक पेयजल स्रोतों से पेयजल प्राप्त कर रहे है लेकिन कटकोना में सार्वजनिक पेयजल की व्यवस्था बहुत कम ही जगहों पर है। जिस कारण लोगों केा शुद्ध पेयजल के लिए दूर दूर तक भटकना पड़ रहा है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news