कोरिया

फसल विविधीकरण पर चर्चा
25-Aug-2022 8:45 PM
फसल विविधीकरण पर चर्चा

बैकुंठपुर (कोरिया), 25 अगस्त। कलेक्टर कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट के मंथन सभाकक्ष में कृषि, पशुपालन, मछलीपालन, उद्यानिकी, बीज निगम, मण्डी बोर्ड, रेशम, हस्तशिल्प, सहकारिता विभाग तथा कृषि विज्ञान केंद्र की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने उपसंचालक कृषि से जिले में वर्षा की जानकारी ली, फसल विविधीकरण पर चर्चा करते हुए कहा कि जिले में तिल तथा रामतिल के फसल क्षेत्र में वृद्धि के लिए गौठानों में भी फसल लगाने के निर्देश दिए।

 

उपसंचालक कृषि ने बताया कि शासन द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि से किसानों में धान के बदले अन्य फसलों के प्रति झुकाव बढ़ा है, जिले में कोदो के उत्पादन में सबसे अधिक वृद्धि हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news