कोरिया

कार के चोरी के साइलेंसर खरीदने वाले यूपी के 3 गिरफ्तार
27-Aug-2022 4:31 PM
कार के चोरी के साइलेंसर खरीदने वाले यूपी के 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 27 अगस्त।
कार के चोरी के साइलेंसर खरीदने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी मेरठ (उप्र) के निवासी हैं, जो रायगढ़ में किराए के मकान में रहते थे। आरोपियों के पास से 1 साइलेंसर एवं 10 किलो साइलेंसर गाड़ी का डस्ट जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रूपए बताई गई है। आरोपियों के खिलाफ अब तक कोरिया में 10, बलरामपुर 19, अंबिकापुर 24, सूरजपुर 12, जशपुर 1 एवं बिलासपुर में 18 कुल 84 केस दर्ज किए जा चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि कोरिया जिले में विगत कुछ माह से मारूति इको कार के साइलेंसर चोरी की घटना लगातार बढ़ रही थी, जिसे पकडऩे के लिए पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल द्वारा लगातार कार्ययोजना तैयार कर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में थाना मनेंद्रगढ़ में एक ही रात में 4 इको कार के साइलेंसर चोरी करने की सूचना मिली।

पुलिस अधीक्षक कोरिया की कार्ययोजना अनुसार तुरंत ही मनेंद्रगढ़ टीम द्वारा 5 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड में भेजा गया। रिमांड में भेजे जाने से पूर्व आरोपी प्रकाश ने पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी दी कि नवाउद्दीन मलिक (32 वर्ष) जाहिदपुर जिला मेरठ (उप्र) हाल मुकाम ढीमरापुर चौक थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ (छग) को अंबिकापुर से रायगढ़ जाने वाली बस में चोरी किए गए साइलेंसर को पार्सल बनाकर रायगढ़ भेजा जाता था। तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा एक संयुक्त टीम गठित कर उपरोक्त व्यक्ति को टारगेट किया गया, चूंकि उक्त व्यक्ति स्वयं सामने नहीं आता था, अत: तकनीकी विश्लेषण के आधार पर टीम द्वारा रायगढ़ में दबिश दी गई एवं वहां 3 व्यक्तियों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ किया गया।

पूछताछ के दौरान नवाबउद्दीन ने बताया कि वह लगभग 1 साल से अपने साथी शाहरूख (22 वर्ष) जाहिदपुर जिला मेरठ (उप्र) हाल मुकाम ढीमरापुर चौक रायगढ़ और इंतजार मलिक (34 वर्ष) उप्र हाल मुकाम रायगढ़ के साथ रायगढ़ में विभिन्न स्थानों पर रहकर कोरियर के माध्यम से इको गाड़ी का साइलेंसर खरीदते थे और उसे तोडक़र साइलेंसर के लोहे को रायगढ़ के एक कबाड़ी को बेचते थे और साइलेंसर के डस्ट को जो काफी महंगा बिकता है, उसे मेरठ में एक व्यक्ति को 15 हजार रूपए किलो की दर से बेचते थे। अपराध सबूत पाए जाने पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मामले में शेष बचे आरोपियों को पुलिस द्वारा शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की बात कही गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news