कोरिया

धरना स्थल पर हड़ताली कर्मियों ने किया विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन
29-Aug-2022 8:31 PM
धरना स्थल पर हड़ताली कर्मियों ने किया विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन

दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल आठवें दिन भी जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बैकुंठपुर (कोरिया), 29 अगस्त।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले दो सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के कर्मचारी अधिकारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन आठवें दिवस भी जारी रहा। कर्मचारियों के द्वारा केन्द्र के समान देय तिथि से 34 फीसदी महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरुप गृह भाड़ा भत्ता न देने पर जिले में अनिश्चितकालीन आंदोलन आठवें दिन भी जारी रहा।

बताया जाता है कि आज फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात मुख्य सचिव अमिताभ जैन से हुई। दोनों पक्षों के बीच लम्बी तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकारात्मक चर्चा हुई। फेडरेशन ने अपना पक्ष सरकार के समक्ष रखा है, उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश के साढ़े 4 लाख कर्मचारियों को जल्द खुश खबरी मिलेगी। उसी के साथ कर्मचारियों और सरकार के बीच चल रही गतिरोध का पटाक्षेप होगा।
 
आठवें दिवस के अनिश्चितकालीन  आंदोलन में धरना स्थल प्रेमाबाग में विभिन्न खेलकूद ,शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया।

बॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रामसाय राजवाड़े की टीम विजय रही,  बिंदी प्रतियोगिता में प्रथम आशा भगत,द्वितीय दीपा यादव तृतीय नीलिमा सिंह, जलेवी प्रतियोगिता में प्रथम स्मिता घोष, द्वितीय दुर्गा सिंह, तृतीय दीपा यादव कुर्सी दौड़ में पलीता पैकरा द्वितीय स्मिता घोष तृतीय दुर्गा सिंह, मटका प्रतियोगिता में प्रथम रामजूठ द्वितीय विजय कंवर तृतीय सुजीत लहरे, कुर्सी दौड़ (पुरुष)प्रथमा आदित्य कुमार, द्वितीय रामजूठन तृतीय भुनेश्वर विजय रहे। जितने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। मंच का संचालन प्रवक्ता सुरेश एक्का एवं अमरेश पांडेय द्वारा किया गया।

आज के हड़ताल में संभागीय सह संयोजक राजेन्द्र सिंह,जिला संयोजक अशोक यादव,जिला महासचिव विश्वास भगत, संरक्षक शंकर सुमन मिश्रा,  डॉ एस के मिश्रा,  ए.पन्ना, डॉ अंजनी कुमार पांडेय, पवन रूपालिया, सुरेश एक्का, शिवलाल राजवाड़े, डॉ आर एस चंदे,  मुकेश सिंह, चंद्रिका, रामसाय रजवाड़े, संजय सूर्यवंशी, संघ परमेश्वर राजवाड़े, छात्रसाय नागदेव, भरत यादव, जमुना प्रसाद राजवाड़े, जीवेश मिश्रा, सत्रुधन राम, प्रीतम माथा, विमला शर्मा, औरेलिया मिंज, आर के त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news