कोरिया

मौसमी बीमारी के मरीजों से जिला अस्पताल पटा
02-Sep-2022 4:13 PM
मौसमी बीमारी के मरीजों से जिला अस्पताल पटा

साफ सफाई का अभाव के बीच वार्डों में पसरी है गंदगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 2 सितम्बर। कोरिया जिला अस्पताल बैकुंठपुर में बीते कुछ दिनों से लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इन दिनों मौसमी बीमारियों से ग्रसित लोगों की संख्या ज्यादा है, जिनमें बच्चे भी सर्वाधिक संख्या में मौसम बीमारियों से प्रभावित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं अस्पताल की साफ सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है, वार्डो में दुर्गंध से मरीज बेहाल हैं।

जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित जिला अस्पताल का शिशु वार्ड भरा हुआ है और प्रतिदिन जिले के विभिन्न क्ष़़़ेत्रों से शिशुओं को लेकर उनके परिजन पहुंच रहे हैं। इसके अलावा आम लोग भी मौसमी बीमारियों से ग्रसित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिस कारण जिला अस्पताल बीते कुछ दिनों से मौसमी बीमारियों से प्रभावित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कई ग्रामीण तो अपने क्षेत्र के झोलाछाप चिकित्सकों से उपचार करा रहे हैं और जब उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं दिखाई देता जिसके बार अस्पताल की रूख करते हैं, ऐसे ही लोग जिला अस्पताल में ज्यादा हैं, जो अपने क्षेत्र के अस्पताल में उपचार कराने के बाद जब ठीक नहीं हुए तो जिला अस्पताल तक पहुंच कर उपचार करा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार इन दिनों सर्दी बुखार के मरीज अस्पताल में सबसे ज्यादा संख्या में आ रहे हैं। शहरी क्षेत्र के लोग भी मौसमी बीमारी से आ रहे है, लेकिन इनकी संख्या कम है। यही कारण है कि जिला अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन मरीजों संख्या सबसे अधिक रहती है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले ज्यादातर मरीजों की स्थिति अधिक खराब होने के कारण उन्हें भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

अस्पताल में गंदगी से मरीज परेशान

जिला अस्पताल परिसर में अच्छी तरह से साफ सफाई नहीं होने के कारण परिसर में कई जगहों पर गंदगी देखी जा सकती है। सफाई के नाम पर भारी रकम खर्च होने के बावजूद जिला अस्पताल एवं परिसर में अच्छी तरह से सफाई का अभाव देखा जा सकता है। इस ओर अस्पताल प्रबंधन का भी ज्यादा ध्यान नहीं रहता।

जिला अस्पताल के बरामदे से लेकर वार्डो में सफाई तो नियमित होती रहती है, लेकिन परिसर में नियमित रूप से सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता। परिसर में सफाई की खानापूति कर दी जाती है। अस्पताल परिसर की ठीक से सफाई नही करने के कारण संकमण वार्डो में भर्ती मरीजो ंको भी प्रभावित कर सकती है जिसके लिए जरूरी है कि जिला अस्पताल  के परिसर की भी अच्छी तरह से साफ सफाई की जाये।

वार्डों के शौचालय में सफाई का अभाव

जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की यह हमेशा शिकायत रहती है कि प्रबंधन द्वारा वार्डो के शौचालयो का सही तरीके से सफाई कराने में ध्यान नही देते। सफाई कई जैसे तैसे कई दिन बाद शौचालयों की सफाई करते है लेकिन ठीक से शौचालयों की सफाई नही होने के कारण जिला अस्पताल के कई वार्डो के शौचालयों में दुर्गंध आती रही है जिसके बीच से भर्ती मरीजों केा शौचालय का उपयोग करने की मजबूरी बनी रहती है। वार्डो के शौचालयों की सही तरीके से सफाई नही होनें के कारण शौचालय के बगल में लगे बेड के मरीज दुर्गंध से परेशान रहते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news