कोरिया

नशे में धुत्त बिना नंबर की स्कूली बस को बिना कार्रवाई के छोड़ा
02-Sep-2022 9:07 PM
नशे में धुत्त बिना नंबर की स्कूली बस को बिना कार्रवाई के छोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 2 सितम्बर।
ड्रायवर शराब पीकर लापरवाही पूर्वक स्कूल बस चला रहा था, बस में बैठे बच्चों ने किसी तरह बस रूकवाई, और बस के बाहर बैठकर बच्चे रो रहे थे, कि समानता क्रांति संस्था के जिला प्रमुख की नजर रो रहे बच्चों पर पढ़ी। उन्होंने तत्काल पुलिस को बुलाया और पुलिस ने बिना नंबर की बस सहित बस के ड्रायवर को थाने ले गई, बच्चों को दूसरी बस से घर भिजवाया गया, बाद मेें पुलिस बिना कोई कार्रवाई  के बस और ड्रायवर दोनों को छोड़ दिया। यह घटना आरटीओ दफ्तर से कुछ फलांग पर घटित हुई।

दरअसल, दो दिन पूर्व समानता क्रांति संस्था के जिला प्रमुख अमिताभ गुप्ता ने एक स्कूल के बस चालक को शराब के नशे में बच्चों से भरी वाहन को चलाते हुए पाया गया और इसकी सूचना पुलिस व आरटीओ को दी गयी। बस चालक को थाने लाया गया। बताया जाता है कि उस बस चालक के विरूद्ध किसी तरह की कोई कार्रवाई नही की गयी। कुछ घंटो तक शराब के नशे में रहे चालक को थाने में बैठाया गया और बाद में बिना किसी कार्रवाई के स्कूल के वाहन चालक को छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार जिस वाहन का संचालन किया जा रहा था, उस बस का नम्बर भी अंकित नहीं था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news