कोरिया

स्वास्थ्य शिविर में 180 लोगों की जांच
03-Sep-2022 1:55 PM
स्वास्थ्य शिविर में 180 लोगों की जांच

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

 

बैकुंठपुर (कोरिया), 3 सितंबर। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के द्वारा ग्राम ढुलकु प्राथमिक शाला में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 180 लोगों की जांच की गई।

 ढुलकु में आयोजित शिविर में केंद्रीय चिकित्सालय आमाखेरवा डॉ. चिरजीवी शर्मा, डॉ अमरेश, डॉ शैलेंद्र कुमार के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेंद्रगढ़ के डॉ,एस, एस, सिंह , डॉ प्रकाश जायसवाल, डॉ कीर्ति चौहान, आयुर्वेदिक चिकित्सल्य घुटरा डॉ. संदीप सिंह चंदेल, विनय साहू लैब ,राजकुमार फार्मासिस्ट, काशी प्रसाद स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, बिरजेश कुमार ,अनिता सिंह ढुलकु गांव के आसपास 180  गांव के लोगो का स्वास्थ्य जांच की गई और सभी मरीजो को दवाई दी गई, जांच में कई लोगो का पुरानी बीमारी की जांच की गई, 
 

वनवासी समिति के आरोग्य  रक्षक प्रशिद्ध लाल,संगठन मंत्री हरभजन सिंह,प्रंतीय कोषाध्यक्ष विनोद शुक्ला ,जिला अध्यक्ष गणेश अग्रवाल ,संरक्षक  गोपाल राव, छात्रवास समिति अध्यक्ष जगदम्बा अग्रवाल ,सचिव  विजय गोपाल राव ,जिला सदस्य दृगपाल सिंह, दलप्रताप पारस, सीमा सिंह ,सचिव महेश्वरी सिंह , शिविर में कान, नाक, दाँत, आँख, हडेडी,बीपी शुगर के साथ बच्चों की जांच की गई, वहीं मौके पर नेत्र सहायक आरडी,दीवान के द्वारा नेत्र पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news