कोरिया

अवैध कारोबारों पर अंकुश की मांग, भाजपा ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी
03-Sep-2022 4:44 PM
अवैध कारोबारों पर अंकुश की मांग, भाजपा ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 3 सितंबर।
अवैध कारोबार कोयला, कबाड़, गांजा, शराब, सट्टा के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा चिरमिरी मंडल द्वारा नगर निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। सात दिनों में कार्रवाई नहीं होने पर भाजपा उग्र आंदोलन करेगी।
भाजपा चिरमिरी मंडल अध्यक्ष रघुनन्दन यादव के नेतृत्व में चिरमिरी थाना प्रभारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि चिरमिरी कोयलांचल नगरी है यहां हर तरफ कोयला उपलब्ध है। कई खदानों को एसईसीएल के द्वारा कई कारणों से बंद कर दिया गया है। लेकिन उन्ही बंद खदानों से प्रतिदिन सैकड़ो लोगों के द्वारा कई टन कोयला छोटी बड़ी वाहनों के माध्यम से तस्करी कर लिया जा रहा है। साथ ही कबाड़ गिरोह के द्वारा चिरमिरी क्षेत्र के एसईसीएल व प्राईवेट क्षेत्रों में रात के समय अवैध रूप से लोहे के स्कैप काटने का काम किया जा रहा है। जिसका सीधा उदाहरण कोरिया साइडिंग, वेस्ट चिरमिरी कॉलरी व डोमनहिल देवा खदान के पास एसईसीएल के बंकर व अन्य लोहे के स्ट्रक्चर एक साल पहले तक देखने को मिलते थे लेकिन आज नजर ही नही आ रहे है। इसके साथ ही सार्वजनिक उपयोग की चीजेें पाईप लाईन, विद्युत सप्लाई से जुड़ी लोहे की सामग्रीयों की चोरी जारी है। इससे साफ नजर आता है कबाड़ गिरोह किस हद तक चिरमिरी में अपने अवैध करोबार को फैला चुका है। जिससे राष्ट्रीय सम्पत्ति के साथ ही आम जनों को भी नुकसान पहुंचाने का काम कबाड़ माफियाओं के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है।

आगे कहा कि चिरमिरी क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों व मोहल्लों में गांजा, दारू व सट्टे का अवैध करोबार काफी जोरो से चल रहा है। जिसके कारण गांजा व शराब से जहां युवा पीढ़ी ग्रसित हो रही है तो वहीं दूसरी ओर अवैध शराब के कारण कई परिवारों के सामने जीवन यापन की समस्या आ चुकी है। ये सभी कारोबार चिरमिरी क्षेत्र में काफी पैर पसार चुका है जिसपर त्वरित कार्यवाही किया जाने की आवश्यकता है।

 पत्र में मांग करते हुए कहा गया है कि कोयला, कबाड़, गांजा, शराब, सट्टा माफियाओं के उपर त्वरित कार्यवाही करने के साथ ही चिरमिरी क्षेत्र में शांति व्यवस्था व सामाजिक समरस्ता को बनाये रखने का कार्य किया जाना उचित होगा। अन्यथा इन अवैध धंधो पर 7 दिवस के भीतर कार्यवाही न होने पर भारतीय जनता पार्टी चिरमिरी मंडल द्वारा थाना घेराव कर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रघुनंदन यादव, महामंत्री सतनारायण सिंह, भगवान परिडा, तहसीलदार यादव, श्रीमती इंदु पनेरिया, श्रीमति रजनी तिवारी, गंगा सक्सेना, बबलू डे, मनदीप गिरी, राजू नायक, मिंगू उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news