कोरिया

मांगों को लेकर अभिकर्ता बेमुद्दत हड़ताल पर, एलआईसी प्रबंधन को सौंपा मांग पत्र
04-Sep-2022 10:15 PM
मांगों को लेकर अभिकर्ता बेमुद्दत हड़ताल पर, एलआईसी प्रबंधन को सौंपा मांग पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 4 सितंबर।
भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता गुरुवार से 11 सूत्रीय मांगों को लेकर  अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।

अभिकर्ता केंद्रीय संगठन लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (लियाफी)के बैनर तले हड़ताल कर रहे हैं। अभिकर्ताओं का कहना है कि हड़ताल अभिकर्ता हित और पॉलिसी धारकों के हित में शुरू की है।

एलआईसी अभिकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर 1 सितंबर को एलआईसी कार्यालय शाखा चिरमिरी के समक्ष शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन एलआईसी इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया लियाफी चिरमिरी शाखा के नेतृत्व में किया गया.

 लियाफी चिरमिरी शाखा के सचिव अभिनव जैन(रीत)ने बताया कि हड़ताल पॉलिसी धारकों के बोनस को बढ़ाने, लोन और विलंब शुल्क में ब्याज दर कम करने, जीएसटी को प्रीमियम से पूरी तरह से हटाने, सभी अभीकर्ताओं के वेलफेयर फंड व ग्रेच्युटी को बढ़ाने, टर्म इंश्योरेंस कि राषि को बढ़ाने, सभी अभिकर्ताओं के लिए मेडिक्लेम की सुविधा, अंशदाई भविष्य निधि योजना व पेंशन योजना जैसी प्रमुख मांगों को लेकर किया जा रहा है।
इस दौरान सभी अभिकर्ताओं ने एलआईसी ऑफिस चिरमिरी के मुख्य गेट के सामने नारेबाजी की और अपनी मांगों का एक पत्र चिरमिरी शाखा के शाखा प्रबंधक को सौंपा।

इस धरना में प्रमुख रूप से लियाफी चिरमिरी शाखा के अध्यक्ष राजीव तिवारी, सचिव अभिनव जैन(रीत) सहडोल मंडल कॉन्सिल के उपाध्यक्ष  संजय सिंह ,मंगल एक्का, इंद्रभान सिंह , भगवती प्रजापति, अमित कुमार, अंकुर शुक्ला उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news