कोरिया

फैंसी ड्रेस स्पर्धा में नन्हें-मुन्नों ने दिखाई प्रतिभा
13-Sep-2022 4:23 PM
फैंसी ड्रेस स्पर्धा में नन्हें-मुन्नों ने दिखाई प्रतिभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 सितम्बर।
बचपन प्ले स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय कक्षा यूकेजी में स्पोर्ट्स पर्सनालिटी तथा कक्षा एलकेजी में रेट्रो बॉलीवुड एवं कक्षा नर्सरी व प्ले ग्रुप में कार्टून कैरेक्टर निर्धारित किया गया था।  कार्यक्रम में बच्चों एवं उनके माता-पिता का उत्साह भी देखने को मिला उन्होंने अपने बच्चे को प्रतियोगिता के लिए इस तरह से तैयार किया कि निर्णायकों को निर्णय लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका विद्यालय की डायरेक्टर ज्योति ताम्रकार, आशी कक्कड़ एवं तोशी अग्रवाल ने निभाई। विद्यालय की काउंसलर सोनाली दास ने अभिभावकों के प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। प्रतियोगिता में कक्षा यूकेजी से विराज तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अक्षत नामदेव द्वितीय एवं अनन्या कुजूर व वरुण तीसरे स्थान पर रहे।

इसी क्रम में कक्षा एलकेजी-अ  से सानवी अग्रवाल प्रथम, परी अग्रवाल द्वितीय तथा समकित बोथरा व स्वर्णिम अग्रवाल तृतीय, एलकेजी-ब से वियोम  प्रजापति व विराज पोद्दार प्रथम, काव्या मिश्रा द्वितीय एवं अपेक्षा सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में एलकेजी-स से कान्हा सिंह प्रथम, श्रेयस द्वितीय, आयांश प्रसाद तृतीय, कक्षा नर्सरी में विराज अग्रवाल प्रथम, समर्थ सूत्रधार द्वितीय, मोहम्मद जीशान एवं काव्य शर्मा तृतीय, कक्षा प्ले ग्रुप से काव्यांश गोयल प्रथम, आद्वविक सिंह द्वितीय एवं आश्ववी वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। अंत में विद्यालय के डायरेक्टर्स ने सभी विनर्स को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका रिद्धिमा जायसवाल, मंजूश्री दत्ता, साधना सिंह, अंजलि साहू, प्रियंका सिंह, पुष्पा सिंह, जूही अरोड़ा, वैष्णवी जायसवाल, दीप्ति तिवारी, निशा सेन, अंजना मौर्या एवं रेखा दोहरे का सराहनीय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news