कोरिया

अनवरत बारिश से बाउंड्रीवाल धराशायी, घर में घुस रहा पानी
15-Sep-2022 9:06 PM
अनवरत बारिश से बाउंड्रीवाल धराशायी, घर में घुस रहा पानी

नोट - फोटो फाइल नेम 15-2

परिवार ने शासन से लगाई सहायता की गुहार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 सितम्बर।
नपा क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र. 20 अग्रसेन भवन के समीप निवासरत रजनी सिन्हा ने मनेंद्रगढ़ तहसीलदार को आवेदन सौंपकर लगातार हो रही बारिश के फलस्वरूप प्राकृतिक आपदा के कारण मकान की बाउंड्रीवाल  गिरने व मकान के भी क्षतिग्रस्त होने की संभावना के कारण आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की गुहार लगाई है।

आवेदिका ने अपने पत्र में कहा कि वार्ड क्र. 20 अग्रसेन धर्मशाला के नीचे स्थित आवास में वह अपने परिवार सहित निवास करती है। उक्त मकान उसकी सास प्रभावती सिन्हा के नाम पर है। लगातार हो रही बारिश के कारण उसके मकान की बाउंड्रीवाल गिर गई है और मकान की दीवार से लग गई है। यदि उसकी तत्काल मरम्मत नहीं कराई गई तो इससे मकान भी क्षतिग्रस्त हो सकता है। उसने कहा कि बाउंड्रीवाल गिरने के कारण बाहर का पूरा पानी मकान के अंदर घुस रहा है जिससे परिवार का मकान में रह पाना मुश्किल हो रहा है तथा घर का सारा सामान भी नष्ट हो रहा है।

आवेदिका ने कहा कि हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। पानी अभी भी निरंतर गिर रहा है और अधिक क्षति होने की संभावना बनी हुई है जिसका स्थल निरीक्षण कराया जा सकता है। आवेदिका ने स्थल निरीक्षण कराकर शासन की योजना के अधीन प्राकृतिक आपदा के फलस्वरूप आर्थिक सहायता दिलए जाने का आग्रह किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news