कोरिया

पर्यटन स्थल अमृतधारा को नई पहचान देगा जैव विविधता पार्क
18-Sep-2022 3:11 PM
पर्यटन स्थल अमृतधारा को नई पहचान देगा जैव विविधता पार्क

रंजीत सिंह

मनेन्द्रगढ़, 18 सितम्बर (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा नवीन जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल अमृतधारा में आकर्षक बायो-डायवर्सिटी (जैव विविधता) पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। यह एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। पर्यटक, शिक्षक व विद्यार्थी यहां वन्य जीवों के दर्शन व अध्ययन के लिए आएंगे। यह पार्क राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाएगा।

बायो-डायवर्सिटी पार्क के अंदर प्रकृति की सुंदरता को करीब से निहारने के लिए विभाग द्वारा 2 नए वॉच टॉवर का निर्माण कराया गया है, जिससे यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को इसका काफी लाभ मिलेगा और इस क्षेत्र में दूर-दराज से आने वाले लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगा। बस्तर के चित्रकोट की तरह  मनेंद्रगढ़ विकासखंड अंर्तगत आने वाला अमृतधारा जलप्रपात  पर्यटकों  के आकर्षण का केंद्र रहा है, जहां दूर-दराज से लोग आते हैं। बरसात के समय जलप्रपात का नजारा और भी लुभावना हो जाता है। इस बायो-डायवर्सिटी पार्क का संचालन स्थानीय स्तर पर समिति के द्वारा किया जाएगा।

तितली पार्क आकर्षण का केन्द्र
वन विभाग द्वारा विधायक निधि से अमृत धारा के पास तितली पार्क  को भी आकर्षक तरीके से विकसित किया जा रहा है। यहां कई प्रकार की रंग-बिरंगी तितलियों को अठखेलियां करते देखा जा सकता है। मनोरंजन के लिए यहां आने वाले पर्यटक और बच्चे तितलियों को देखकर खुश होंगे। आने वाले समय में यहां तितलियों की और भी कई प्रजातियां देखने को मिलेंगी।

इंटरप्रिटेशन सेंटर
बायो-डायवर्सिटी पार्क में आमजनों को पक्षियों का महत्व बताने व जागरूकता एवं पर्यावरण प्रेमियों एवं पर्यटकों के लिए इंटरप्रिटेशन सेंटर तैयार किया गया है, जहां पर्यटक आकर सजीव चित्रों का अवलोकन कर सकते हैं साथ ही पर्यटक यहां विश्राम एवं परिवारिक कार्यक्रम भी कर सकते हैं।

चंदन नर्सरी
वन मण्डल मनेंद्रगढ़ के बिहारपुर परिक्षेत्र में बनी चंदन नर्सरी पूरे छत्तीसगढ़ में केवल यहीं देखने को मिलती है। हसदेव नदी के किनारे की काली मिट्टी इस तरह के चंदन लिए अनुकूल होती है। वन परिक्षेत्र अधिकारी बिहारपुर शंखमुनि पाण्डेय बताते हैं कि बिहारपुर वन परिक्षेत्र बीट-अमृतधारा उत्तर के सर्किल हसदेव में 111 हेक्टेयर में निर्मित पार्क के 25 हेक्टेयर में 27 हजार 500 चंदन के पौधों का रोपण किया गया है।

इको-टूरिज्म को बढ़ावा - डीएफओ
वनमंडलाधिकारी मनेंद्रगढ़ लोकनाथ पटेल ने बायो-डायवर्सिटी पार्क के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 2 करोड़ की लागत से पार्क का कार्य वर्ष 2021 में आरंभ हुआ है, जिसे इसी साल दिसंबर के अंत तक पूर्ण कर लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बायो-डायवर्सिटी पार्क एक महत्वपूर्ण कदम है। वन मंडल अंतर्गत बिहारपुर रेंज में 111 हेक्टेयर में फेंसिंग किया गया है जिसके अंदर 2 वॉच टॉवर, 1 एनिकट, नरवा के अंतर्गत 1 तालाब, 20 हेक्टर में चंदन प्लांटेशन हुआ है जहां 27 हजार 500 चंदन के पौधे रोपित किए गए हैं। वहीं इंटरप्रिटेशन सेंटर भी है जिसमें सजीव चित्रण किया जाएगा। यहां आने वाले पर्यटकों को जैव विविधता के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। भालुओं का नेचुरल
गुफा है जिसे और आकर्षक बनाया जाएगा। जंगली जानवरों हाथी, भालू, तेंदुआ, नीलगाय, चीतल, जंगली खरगोश, जंगली सुअर, लकड़बग्गा, सियार, कोटरी एवं मोर सहित विभिन्न पशु-पक्षियों का यहां विचरण क्षेत्र है। प्रकृति की सुंदरता और अठखेलियां करते पशु-पक्षियों को निहारने के लिए आकर्षक वॉच टावर बनाए गए हैं। वहीं विधायक निधि से मनमोहक बटर फ्लाई पार्क  को भी विकसित किया जा रहा है।


इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा अमृतधारा का नाम - कमरो
सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने भी बायो-डायवर्सिटी पार्क के लिए वन विभाग की सराहना की। उन्होंने कहा कि अमृतधरा जलप्रपात को पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दिशा में जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार तेज गति से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बायो-डायवर्सिटी पार्क से अमृतधारा को एक नई पहचान मिलेगी। इसकी ख्याति दूर-दूर तक फैलेगी और पर्यटन स्थल अमृतधारा का नाम छत्तीसगढ़ के इतिहास पन्नों में दर्ज होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news