कोरिया

बाइक चोर गिरोह के 5 बंदी, खरीदने वाले भी 6 पकड़ाए, 13 मोटरसायकल बरामद
03-Oct-2022 7:48 PM
बाइक चोर गिरोह के 5 बंदी, खरीदने वाले भी 6 पकड़ाए, 13 मोटरसायकल बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 3 अक्टूबर। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी की मोटर सायकल खरीदने वाले 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल ने प्रेस कॉन्फें्रस कर अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का  खुलासा करते हुए बताया कि थाना बैकुण्ठपुर को मुखबिर से सूचना मिली कि पटना क्षेत्र के दो व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल बेचने के फिराक में बैकुण्ठपुर के राम मंदिर के पास ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना तस्दीक के लिए तत्काल पुलिस अधीक्षक को अवगत कराकर उनके निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा व उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना बैकुण्ठपुर की टीम रवाना हुई।

मुखबिर के बताये जगह पर संदेही व्यक्तियों को घेराबंदी कर एक मोटर सायकल समेत पकड़ा गया। पूछताछ करने पर  अपना नाम अभिषेक कुपवाहा (21) अमहर पटना और अनुराग भगत (24) पटना बताया तथा ये दोनों व उसका साथी राजेश कुर्रे, अनिल कुर्रे, भुवनेश्वर कुर्रे पांचों मिलकर सूरजपूर क्षेत्र से उक्त मोटर सायकल को चोरी कर बेचने आना बताया।
 दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर राकेश कुर्रे और अनिल कुर्रे, भुवनेश्वर कुर्रे को उनके निवास से हिरासत में लिया। सभी से कड़ाई से पूछताछ करने पर अंबिकापुर, सूरजपुर, कोरबी, देवनगर, श्रीनगर, बैकुण्ठपुर, कुडेली से कई मोटर सायकल चोरी करना बताया।

 इनकी निशानदेही पर कुल 13 मोटर सायकल बरामद किया गया, जिनमें से 7 मोटर सायकल बेच दिये थे तथा 6 मोटर सायकल इनके कब्जे में था। चोरी का मोटर सायकल खरीदने वालो के कब्जे से मोटर सायकल बरामद कर उन्हें भी गिरफ्तार किया गया।  उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

चोरी करने वाले आरोपियों में अनिल रवि उर्फ पंडा मदनेश्वरपुर खुटनारा, भुवनेश्वर रवि उर्फ मोनू मदनेश्वरपुर खुटनारा, राजेश कुर्रे (19) अमहर थाना पटना, अनुराग भगत (24) पटना, अभिषेक कुशवाहा (21) अमहर पटना हैं।

चोरी की मोटर सायकल खरीदने वाले आरोपी राकेश सर्ववशी (29) बईरडाठ बचरा पोटी,  मुनेश्वर कुर्रे (48) छुरी थाना खडग़वां, भैया लाल (40) हनुमानगढ़ थाना रामानुजगंज, वंशीलाल कुर्रे (30) तनेरा थाना पसान, अशोक कुमार (40) बचरापोड़ी, रघुनाथ कुर्रे (40) बईरडाड थाना खडग़वां हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news