कोरिया

चिरमिरी निगम : वाल राईटिंग के नाम पर फर्जी बिलों का भुगतान
15-Oct-2022 8:17 PM
चिरमिरी निगम : वाल राईटिंग के नाम पर फर्जी बिलों का भुगतान

कलेक्टर से शिकायत, पूर्व महापौर ने साक्ष्य सहित कार्रवाई की रखी मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 15 अक्टूबर।
चिरमिरी नगर निगम में स्वच्छ भारत मिशन के जागरूकता प्रचार अभियान में एक ही वाल राईटिंग का अगले 3 वर्षों तक बिल भुगतान का मामला प्रकाश में आया है,  जिसमें एक ही वाल पेटिंग के अक्षर को बदलकर उसका भुगतान ले लिया गया है।

पूर्व महापौर और जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष के. डोमरु रेड्डी ने इस मामले को साक्ष्य समेत सामने रख बताया कि चिरमिरी नगर निगम प्रबंधन द्वारा स्वच्छता प्रचार अभियान को लेकर वर्ष 2021 में  किए गए वाल पेन्टिंग में अंकित वर्ष 2021 को ओव्हर लेप कर 2022 करके  (2021 के 1 को मिटाकर मात्र 2 लिखकर), पूरे पेंटिंग का बिल भुगतान कर दिया गया है, इसलिए इस तरह के खुले हेराफेरी वाले भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने उन्होंने कलेक्टर पीएस धु्रव से मांग की है।
 
उन्होंने चिरमिरी नगर पालिक निगम में आपसी सांठ-गांठ और मिलीभगत से चल रहे खुले भ्रष्टाचार के मामले को लेकर  फोटोग्राफ्स एवं वीडियो डीवीडी के पूर्ण सबूत के साथ कलेक्टर को मामले से अवगत कराया।
 
निगम कार्यालय परिसर के दीवारों और नीलम सरोवर के पानी टंकी तथा बाहर पार्किंग स्थल के दीवारों सहित सभाकक्ष और राजस्व शाखा के दीवारों में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के आड़ में अधिकारियों के द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष 2021 में कराये गए, वाल पेंटिंग्स के उपर बड़े सफाई के साथ मात्र 21 को मिटा कर उसे 22 कर पूरे पेंटिंग के बिल का भुगतान कर दिया गया है।

पूर्व महापौर बताते हंै कि इन पेंटिंग्स में से कुछ में तो 2020 के शून्य को मिटाकर, 1 लिखकर 2021 बनाया गया है और बाद में उन्हीं 2021 के 1 को मिटाकर, 2 जोड़ते हुए 2022 कर, एक अजीब और योजनाबद्ध तरीके से लगातार तीन वित्तीय वर्षों 2020, फिर 2021 और अब 2022 में बिल निकालकर, बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है, जिसके सबूत संलग्न हंै।

उन्होंने कहा कि चिरमिरी निगम के अधिकारियों के ऐसे नए-नए कारनामों से हमारे पार्टी की छवि पर काफी विपरित प्रभाव पड़ रहा है, इसलिए इसकी जाँच आवश्यक है, जिससे कि सही स्थिति सामने आ सके।

कांग्रेस नेता श्री रेड्डी ने इस गम्भीर मामले के मद्देनजर त्वरित हस्तक्षेप कर संबंधित भ्रष्ट अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई करने के साथ ही साथ, चिरमिरी निगम में आपसी रजामंदी से चल रहे इस तरह के गोलमोल भुगतानों का आडिट कराने की भी मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news