कोरिया

दल से बिछड़ा हाथी मचा रहा उत्पात, मकान तोड़ा, फसलें रौंदी
19-Oct-2022 2:42 PM
दल से बिछड़ा हाथी मचा रहा उत्पात, मकान तोड़ा, फसलें रौंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 19 अक्टूबर।
कोरिया वन मण्डल बैकुण्ठपुर अंतर्गत खडग़वां वन परिक्षेत्र में बीते दिनों 42 सदस्यीय हाथियों का दल पहुंच कर सरहदी क्षेत्रों में जमकर फसलों को नुकसान पहुंचाया था, इसके कुछ दिनों बाद हाथियों का दल कटघोरा वन मण्डल क्षेत्र में चला गया, लेकिन वापस गये हाथियों के दल से एक हाथी बिछडक़र फिर से वन परिक्षेत्र खडग़वां क्षेत्र में पहुंचकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र खडग़वां में  फिर से दल से बिछड़ कर एक हाथी देवाडांड बी में  18 अक्टूबर की रात्रि में देवाडांड बीट क्षेत्र में पहुंच कर वितरण कर रहा है। दल से भटके हाथी के द्वारा क्षेत्र में एक ग्रामीण के मकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है, साथ ही कई किसानों के खड़ी फसलों को रौंदकर एवं खाकर नुकसान पहुंचाया, जिसका आंकलन वन विभाग द्वारा कराया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार हाथी सकडा क्षेत्र के टेगटेवापारा में प्रवेश किया और जरौंधा होते हुए ग्राम बिरनीडांड़ में भोर के लगभग 3.30 बजे पहुंचा और सुबह  19 अक्टूबर को हाथी का लोकेशन देवाडांड बीट के कक्ष क्रमांक 622 क्षेत्र में रही। जिसके जाने की संभावना कटघोरा  वन मण्डल के पसान रेंज की ओर जाने की जताई जा रही है। इस क्षेत्र में पुन: हाथी के आने की खबर के बाद खडग़वां वन परिक्षेत्र के कर्मचारियों के द्वारा हाथी की सतत निगरानी की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news