कोरिया

एकता दौड़ में शामिल हुए कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधि
31-Oct-2022 4:09 PM
एकता दौड़ में शामिल हुए कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 31 अक्टूबर।
सोमवार को देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में एकता दौड़ का आयोजन किया गया। एकता दौड़ को संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। वहीं मिनी स्टेडियम में कलेक्टर ने उपस्थित छात्र छात्राओं के साथ अन्य जनों को एकता शपथ दिलाई।

सोमवार को कोरिया जिलामुख्यालय बैकुंठपुर में सुबह 8 बजे संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, एसपी त्रिलोक बंसल, वेदांति तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष नवीजा शिवहरे सहित कई जनप्रतिनिधियो ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर घडी चौक से रवाना किया, कलेक्टर के साथ सभी जनप्रतिनिधियों और छात्र छात्रओं ने एकता दौड़ में  हिस्सा भी लिया, यह दौड़ घड़ी चौक से शुरू होकर मिनी स्टेडियम बैकुंठपुर में समाप्त र्हुअ। समापन स्थल पर कलेक्टर श्री लंगेह ने राष्ट्रीय एकता की सामूहिक रूप से शपथ दिलाई। दौड़ में जनप्रतिनिधि, स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं, एनसीसी केडेट्स, एनएसएस के स्वयंसेवक, स्थानीय नागरिक, सहित अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news