कोरिया

सरदार पटेल की जयंती पर एकता दौड़
31-Oct-2022 7:34 PM
सरदार पटेल की जयंती पर एकता दौड़

राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की ली गई शपथ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 31 अक्टूबर।
देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर एकता दिवस पर सोमवार को जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के भगत सिंह चौक से स्वामी आत्मानंद विद्यालय तक एकता दौड़ का आयोजन किया गया। एकता दौड़ में स्कूली बच्चों सहित जनप्रतिनिधियों, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारियों,  तथा आम जनों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

विधायक गुलाब कमरो ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एकता दौड़ में विधायक गुलाब कमरो, कलेक्टर पीएस धु्रव, एसपी टीआर कोशिमा, संयुक्त कलेक्टर अभिलाष पैकरा, एसडीएम अभिषेक कुमार, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण भगत, नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, एएसपी निमेष बरैया, कोतवाली प्रभारी सचिन सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, तहसीलदार अशोक सिंह, नायब तहसीलदार श्रीकांत पांडेय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी व छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

इस अवसर पर सभी ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ ली। इसके साथ ही जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में भी एकता की शपथ का वाचन किया गया। राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ ली गई।

विधायक और जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने  शपथ ली कि देश की एकता का यह संदेश देशवासियों के बीच फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करेंगे। अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news