कोरिया

घण्टानाद सत्याग्रह का मातृशक्तियों ने किया समर्थन
05-Nov-2022 4:42 PM
घण्टानाद सत्याग्रह का मातृशक्तियों ने किया समर्थन

सत्याग्रह में शामिल होकर मुख्यमंत्री पर जताया भरोसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 5 नवम्बर।
चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेलवे लाइन विस्तारीकरण परियोजना के लिए तयशुदा 50 फीसदी का वित्तीय फण्ड अविलंब रिलीज किए जाने पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल द्वारा किए जा रहे घंटानाद सत्याग्रह को अब मातृशक्तियों का भी समर्थन मिलने लगा है। बड़ी संख्या में महिलाएं सत्याग्रह स्थल पर पहुंची और घंटानाद के दौरान उपस्थित रहीं।

ज्ञात हो कि सरगुजा और शहडोल संभाग के नागरिकों सहित कोयलांचलवासियों की जनभावनाओं को लेकर पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य पटेल के द्वारा 25 अगस्त 2020 से गांधी चौक मनेंद्रगढ़ में प्रतिदिन घंटानाद सत्याग्रह किया जा रहा है। सत्याग्रह को 2 साल से भी ज्यादा समय बीत चुके हंै, लेकिन राज्य सरकार द्वारा न्यू रेलवे लाइन विस्तारीकरण परियोजना के लिए अपने हिस्से का तयशुदा 50 प्रतिशत का वित्तीय पण्ड अब तक रिलीज नहीं किया गया है। लंबे समय बाद भी फण्ड रिलीज नहीं किए जाने से लोगों में असंतोष के साथ आक्रोश भी बढ़ रहा है।

महिलाओं ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं, बल्कि पूर्ण रूप से भरोसा है कि जिस प्रकार प्रदेश के मुखिया ने बहुप्रतीक्षित जिले की सौगात दी है उसी प्रकार वे शीघ्र अपने हिस्से का फण्ड रिलीजकरेंगे जिससे चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेलवे लाइन विस्तारीकरण परियोजना का सपना साकार होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news