कोरिया

कलेक्टर ने देर रात तक कराई बारदानों की गिनती
20-Nov-2022 10:18 PM
कलेक्टर ने देर रात तक कराई बारदानों की गिनती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 20 नवंबर।
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने बैकुंठपुर से लगे जामपारा धान खरीदी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। अवकाश होने के कारण रात में धान के बोरों की गिनती पूरी नहीं हो पाई।  3 बजे रात तक पूरा महकमा डटा रहा, दूसरे दिन तहसीलदार बैकुंठपुर मनहरण सिंह के साथ तमाम हल्का पटवारी और कोटवारों की मौजूदगी में दोपहर 4 बजे तक धान के बोरों की गिनती हो पाई, जिसके बाद सबकुछ सही पाया गया।

19 नवंबर की रात्रि 9.30 बजे कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, एसडीएम बैकुंठपुर, डीएसपी, तहसीलदार बैकुंठपुर के साथ कई हल्का पटवारी बैकुंठपुर से लगे जामपारा धान खरीदी केन्द्र पहुंचें, अभी तक खरीदे गए धान के बोरों का मिलान के साथ भौतिक सत्यापन किया जाने लगा, रस्सी के बोरों की गिनती आसानी से हो गई, परन्तु प्लास्टिक के बोरों की गिनती नहीं हो सकी, उपर से गिनती करने से बोरों में फर्क आ रहा था।

सहकारी समिति संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रभाकर सिंह के देखरेख में यहां धान की खरीदी की जा रही है, केन्द्र के चारों ओर सीसी टीवी कैमरें लगे हुए है, जिसके बाद उन्होंने कलेक्टर का बताया कि एक भी बोरा यदि कम होगा तो आप मेरे उपर जो भी कार्रवाई करना चाहे कर सकते है। जिसके बाद रात 3 बजे तक बोरों की गिनती की कोशिश की गई, दूसरे दिन रविवार को तहसीलदार मनहरण सिंह के साथ कई पटवारी और कोटवारों ने प्लास्टिक के बोरों को अलग अलग कर एक एक बोरों की गिनती की। जिसके बाद खरीदी किए धान के बराबर पाया गया। धान खरीदी की पूरी जानकारी के साथ ही खरीदी किये गये बोरियों की गिनती की जा रही है। साथ ही अन्य तरह की आवश्यक जांच भी अधिकारियों की टीम के द्वारा की जा रही है। 20 नवंबर को सायं 4 बजे तक एसडीएम बैकुंठपुर के साथ पूरा राजस्व महकमा मौके पर डटा रहा, पूरे बोरों की गिनती के बाद पंचनामा बनाने के ही अमला रवाना हुआ।

उल्लेखनीय है कि जिले में 20 धान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान की खरीदी की जा रही है जिसमें से एक धान खरीदी में अब धान खरीदी की शुरूआत नहीं हो पाई है। कलेक्टर द्वारा धान खरीदी केंद्रों में सभी तरह के आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश जारी किये गये है तथा लगातार खरीदी केंद्रों में सुविधाओं व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर कोरिया स्वयं समीक्षा कर रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news