कोरिया

ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था करने कलेक्टर के निर्देश
21-Nov-2022 6:07 PM
ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था करने कलेक्टर के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 21 नवम्बर। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर कलेक्टर पीएस धु्रव ने चिरमिरी ननि आयुक्त एवं मनेंद्रगढ़, झगराखंड, लेदरी व खोंगापानी निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था करने निर्देशित किया है।

कलेक्टर ने कहा कि मौसम परिवर्तन के कारण डंड बढऩे से आम जनमानस एवं आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए डंड से बचाव के लिए नगर के मुख्य चौराहों, रेलवे स्टेशन के बाहर एवं बस स्टैंड में शीघ्र अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में रात्रि में पारा तेजी से लुढक़ने की वजह से ठंड में जबर्दश्त इजाफा हुआ है। बढ़ती ठंड को देखते हुए सार्वजनिक अलाव की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news