कोरिया

पंचायत सचिव से गाली-गलौज और मारपीट का फरार आरोपी रायगढ़ से गिरफ्तार
01-Dec-2022 9:17 PM
पंचायत सचिव से गाली-गलौज और मारपीट का फरार आरोपी रायगढ़ से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 1 दिसम्बर। खडग़वां ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मंगौरा के सचिव के साथ जातिगत गाली-गलौज एवं मारपीट के बाद फरार हुए आरोपी को झगराखंड पुलिस द्वारा लैलूंगा से गिरफ्तार कर लिया गया है।

कोड़ा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम नेवरी निवासी सचिव सुभांग सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोड़ा निवासी 35 वर्षीय आरोपी राकेश जायसवाल का पूर्व में उसके घर आना-जाना था। उसने कहा कि वह ड्यूटी चला जाता था, तब भी आरोपी उसके घर आता था। पूर्व में उसे समझाकर मना किया था, लेकिन वह नहीं माना और बिना उसकी अनुमति के उसके घर आरोपी आना-जाना करता था।

शिकायतकर्ता ने कहा कि 9 नवंबर को ड्यूटी उपरांत अपने घर गया तो पत्नी घर पर नहीं थी। खोजबीन करने पर पता चला कि पत्नी बिना बताए अपने मायके चली गई है। उसने कहा कि 10 नवंबर को उसने अपनी पत्नी के संबंध में आरोपी राकेश जायसवाल से पूछताछ की, जिस पर वह भडक़ गया और अश्लील व जातिगत गाली-गलौज करने के साथ उसके साथ मारपीट की।

रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा एससी/एसटी एक्ट कायम कर थाना प्रभारी दीपेश सैनी के द्वारा विशेष टीम बनाकर फरार आरोपी की पतासाजी हेतु टीम अंबिकापुर, लैलूंगा रायगढ़ की ओर रवाना की गई। ग्राम कोड़ा भटीपारा निवासी आरोपी राकेश कुमार जायसवाल को लैलूंगा ग्राम लारी पानी वे पकडक़र न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

ज्ञात हो कि इस मामले में रिपोर्ट के बाद भी पुलिस द्वारा सक्रियता नहीं दिए जाने पर 24 नवंबर को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा कोड़ा पुलिस चौकी के पास आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया था। गोंडवाना ने आरोप लगाया था था कि पुलिस द्वारा आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news