कोरिया

जिला अस्पताल में लंबे अरसे बाद सुरक्षित ओपीडी काउंटर
08-Dec-2022 3:41 PM
जिला अस्पताल में लंबे अरसे बाद सुरक्षित ओपीडी काउंटर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 8 दिसम्बर।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित जिला चिकित्सालय में लंबे अरसे बाद सुरक्षित ओपीडी काउंटर बनाया गया। अब लोगों जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर घंटों खड़े होकर पर्ची नहीं कटवानी होगी, इसका शुभारंभ संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने बुधवार को किया।

मौसमी बीमारियों के सीजन के दौरान जिला अस्पताल भवन के मुख्य द्वार के पास ही ने ओपीडी काउंटर में जमकर भीड़ उमड़ जाती थी, जिसके कारण आवाजाही में व्यधान भी उत्पन्न होता था, जिसे ध्यान में रखते हुए विधायक अंबिका सिंहदेव की पहल पर परिसर में ही सायकल स्टैंड के बगल में नया ओपीडी कक्ष बनाया, जिसका शुभारंभ बुधवार को संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव द्वारा फीता काटकर किया गया। 

इस अवसर पर संसदीय सचिव ने कहा कि अब सुव्यवस्थित ओपीडी काउंटर बन जाने के बाद  जिला अस्पताल आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा।  उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता चिकित्सा सेवा का विस्तार करना है। उन्होंने बताया कि इसके कुछ दिनों पूर्व जिला चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ किया गया। जिसका लाभ आज जिले के अलावा पड़ोसी जिले के लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने की दिशा में वे लगातार प्रयासरत है। ओपीडी काउंटर शुभारंभ अवसर पर जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारियेां के साथ स्टाफ कांग्रेस पदाधिकारी व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। 
अब कम होगी परेशानी 

जिला चिकित्सालय का नवीन ओपीडी काउंटकर का शुभारंभ कर दिये जाने से लोगों की परेशानी अब कम होगी और सुविधाजनक रूप से ओपीडी पर्ची लोग कटा सकेंगे। पूर्व में जिला अस्पताल भवन के मुख्य द्वार के पास ही ओपीडी काउंटर बना दिये गये थे जहां पर अस्पताल प्रवेश करने की जगह बाधित होती थी। काउंटर पर भीड़ मौसमी बीमारियों के सीजन में बढ़ जाने पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। वहां पर दो ही काउंटर थे जिस कारण सीजन में लोगों की भी प्रवेश द्वार को बाधित करती थी जिससे कई तरह की परेशानियॉ होती थी, लेकिन अब नवीन काउंटर का शुभारंभ हो जाने से जहांई टिकट काउंटर बनाये गये है, वहीं बैठने के लिए कुर्सिया भी है जहां अशक्त, बीमार व बुजुर्ग बैठ भी सकते है तथा कई काउंटर होने के कारण लोगों को ज्यादा देर तक लाईन भी लगना नहीं पड़ेगा। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news