कोरिया

जनप्रतिनिधियों की तस्वीर वाले बैनर पर रखकर धान खरीदी
08-Dec-2022 5:10 PM
जनप्रतिनिधियों की तस्वीर वाले बैनर पर रखकर धान खरीदी

भाजपा उपाध्यक्ष का पैर रखा फोटो फैला, कांग्रेसी थाना पहुंचे
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 8 दिसम्बर। 
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर से लगे ग्राम भाडी में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति धौराटिकरा में धान खरीदी चल रही है, जहां खरीदी स्थल पर जनप्रतिनिधियों की तस्वीर वाली एक बैनर पोस्टर को नीचे बिछा देखा गया, जिस पर किसान व अन्य लोग आवाजाही करते और धान की बोरियां रखी जा रही थी। वहीं भाजपा के उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे पहुंचे और उनका पैर भी उस पोस्टर पर रखा गया, जिसकी फोटो वायरल हो गई।
बैकुंठपुर विधायक व संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव भी बुधवार की देर शाम सिटी कोतवाली पहुंच कर इसकी शिकायत दर्ज करायी। वहीं मामला सामने आने के बाद भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने खेद जताया।
बुधवार की शाम सिटी कोतवाली में संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव सहित काफी संख्या में कांग्रेसियों का जमावाड़ा देखा गया, बताया गया कि जनप्रतिनिधियों के पोस्टर पर पैर रखकर खड़े भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करने सभी पहुंचे। 
वायरल तस्वीर में देखा जा रहा है कि जनप्रतिनिधियों के पोस्टर के उपर भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे खड़े हुए है, जिस पर कांग्रेस को आपत्ति है, यह बात दिल्ली तक जा पहुंची है। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। 
दरअसल, मामला 6 दिसंबर का है। जब धान खरीदी केंद्र धौराटिकटरा में कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के फोटो लगे बैनर पोस्टर को जमीन पर बिछाकर धान खरीदी का कार्य जारी था, समिति प्रबंधक अजय साहू रिश्तेदार के निधन होने पर कुछ समय के लिए मौजूद नहीं थे, इसी बीच भाजपा उपाध्यक्ष व पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेष शिवहरे पहुंचें और वो उसी बैनर पर खड़े हो गए और उनकी फोटो वायरल हो गई। 
बुधवार की देर शाम उन्होंने सार्वजनिक तौर पर सोशल मीडिया के माध्यम से खेद जताते हुए बताया कि वे बीते  6 दिसंबर को किसानों से भेंट करने तथा समिति में किसानों द्वारा धान विक्रय में हो रही किसी भी प्रकार की असुविधा व दिक्कतों की जानकारी लेने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति धौराटिकरा गया था। वहां जमीन पर बिछे प्लास्टिक एवं बैनर जिसमें जनप्रतिनिधियों के छायाचित्र था जिस पर भूलवश सभी लोग आना-जाना कर रहे थे। 
उन्होंने कहा, मेरे भ्रमण के दौरान नीचे पड़े बैनर पर चलने के कारण यदि किसी व्यक्ति जनप्रतिनिधियों या राजनीतिक-सामाजिकजनों की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं इसे भूलवश मानवीय त्रुटि मानकर खेद व्यक्त करता हूं। इधर, मचे बवाल के बीच धान खरीदी प्रबंधक अजय साहू को भी थाने बुलाया गया। 
संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव सहित कांग्रेसियों द्वारा इस मामले को लेकर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news