कोरिया

कोरिया वनमंडल में दो हाथियों का दल, फसलों-मकानों को पहुंचा रहे नुकसान
09-Dec-2022 2:28 PM
कोरिया वनमंडल में दो हाथियों का दल, फसलों-मकानों को पहुंचा रहे नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 9 दिसंबर।
कोरिया जिले में हाथियों की आवाजाही जारी है। एक पखवाड़े पूर्व 15 सदस्यीय हाथियों का दल कटघोरा वन मण्डल क्षेत्र से निकल कर कोरिया वन मण्डल के खडग़वां वन परिक्षेत्र में पहुंचा, इसके बाद वर्तमान में हाथियों का दल देवगढ़ रेंज में चार-पांच दिनों से विचरण कर रहा है। इसी बीच एक और तीन सदस्यीय हाथियों का दल कटघोरा वन मण्डल से होते हुए कोरिया वन मण्डल के खडग़वां वन परिक्षेत्र में पहुंच गया है।

उल्लेखनीय है कि खडग़वां वन परिक्षेत्र में आये दिन हाथियों का दल पहुंचता रहता है। खेती की शुरूआत के समय से इस रेंज में हाथियों की आवाजाही बनी हुई है, जो फसल कटाई के अंतिम दिनों में भी जारी है। हाथियों के दल के पहुंचने की खबर से प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों में दहाशत का माहौल बना हुआ है और दिन रात हाथियों के डर के साये में रह रहे हैं तथा रात्रि में रतजगा करने को भी मजबूर हंै।

हाथी दल प्रतिदिन किसी न किसी ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हंै, इसके अलावा लगभग एक पखवाड़े से पहुंचा हाथियों के दल के द्वारा कई ग्रामीणों के घर को भी नुकसान पहुंचाया। वन विभाग का अमला हाथियों पर नजर बनाये हुए हैं, उनकी लोकेशन लगातार ली जा रही है और प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों को हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने की मुनादी करायी जा रही है।

देवगढ़ रेंज में कई दिनों से घूम रहा 15 सदस्यीय हाथियों का दल
कोरिया वन मण्डल के देवगढ़ रेंज में विगत पांच दिनों से हाथियों का 15 सदस्यीय दल लगातार विचरण कर रहा है। जानकारी के अनुसार यह दल कटघोरा वन मण्डल क्षेत्र से कोरिया वन मण्डल मे प्रवेश किया और खडग़वां, बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र से होते हुए देवगढ़ वन परिक्षेत्र में पहुंच गया।

इस रेंज के बीट दामुज क्षेत्र में कई दिनों से विचरण करते हुए हाथियों के दल के द्वारा लगातार किसानों के फसलों को रौंदकर नुकसान पहुंचाया जा रहा है।  
9 दिसंबर को हाथियों के दल के द्वारा 4 किसानो के फसलों को रौंद दिया और निवाला बनाये इसके अलावा फसल क्षति का आंकलन किया जा रहा है। यह दल हरियर छग परिसर आनंदपुर के फुलवारी नाला से निकलकर उसनापारा, टेटेंगानाला, दुधनियां जलाशय ग्राम केराझरिया से होते हुए वापस हरियर छग कक्ष क्रमांक 456 में विश्राम व विचरण करते रहे।

इस दल का प्रमुख केंद्र आनंदपुर फुलवारीनाला है, जहां दिन भर विश्राम एवं नहाते है इसके बाद रात्रि में अपने रूट तय करते है और वापस फुलवारी नाला पहुंचते हंै।
 
खडग़वां क्षेत्र में पहुंचा 3 सदस्यीय दूसरा दल

 
कोरिया वन मण्डल बैकुण्ठपुर के खडग़वां वन परिक्षेत्र में हाथियों का तीन सदस्यीय दल कटघोरा वन मण्डल क्षेत्र में पहुंच गया है। इस तरह जिले में हाथियों दो दल अलग-अलग क्षेत्रों में विचरण कर रहा है।
जानकारी के अनुसार खडग़वां वन परिक्षेत्र में पहुंचा हाथियों का 3 सदस्यीय दल मरवाही वन मण्डल के ग्राम कांसबहरा से 8-9 दिसम्बर की दरमियानी रात्री करीब 2.30 बजे कोरिया वन मण्डल के बेलबहरा कक्ष क्रमांक 598 में विचरण करते हुए कोरिया वन मण्डल के खडग़वां वन परिक्षेत्र में कोडा बीट में 3 हाथी फसल क्षति का आंकलन किया जा रहा है।

मरवाही वन मण्डल के ग्राम कांसबहरा से 9 को रात 2.30 बजे कोरियावन मण्डल के ग्राम बेलबहरा कक्ष क्रमांक 598 में विचरण करते हुए बीट कोडा क्षेत्र में पहुंच गया और कोडा नेवरी क्षेत्र में हाथियों का दल विचरण कर रहा है।
वन विभाग के अमल ने हाथियों के दल के जाने की संभावना को लेकर कयास लगा रहे हैं कि दल आगे मरवाही या मनेंद्रगढ़ वन मण्डल क्षेत्र में जा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि खडग़वां वन परिक्षेत्र सबसे ज्यादा हाथी प्रभावित क्षेत्र रहा है और इसी क्षेत्र में हाथियों के दल के द्वारा जमकर उत्पात मचाते हुए फसलों एवं लोगों के मकानों को क्षति पहुंचाई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news