कोरिया

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का ग्रामीणों ने उठाया लाभ
09-Dec-2022 5:13 PM
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का ग्रामीणों ने उठाया लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 दिसम्बर।
एमसीबी प्रेस क्लब, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत सरभोका के आश्रित ग्राम नवाडीह में विशेष पंडो, बैगा एवं कोड़ाकू जनजाति हेतु नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया।

स्वास्थ विभाग की टीम के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों का चिकित्सीय जांच एवं सामान्य बीमारियों की दवा वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं समस्याओं के शीघ्र निदान हेतु शासन-प्रशासन की ओर से प्राथमिकता से पहल किए जाने का आश्वासन दिया। वहीं पुलिस विभाग की टीम द्वारा चलित थाना भी लगाया गया जिसमें ग्रामीणों की थाना संबंधित समस्याओं को लिया गया। पुलिस विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों को आपराधिक कृत्यों से दूर रहने सलाह दी गई  साथ ही कार्यक्रम में साईं दरबार समिति मनेन्द्रगढ़ के सदस्यों द्वारा नेकी की दीवार के माध्यम से जरूरतमंद ग्रामीणों को सामान्य व गर्म कपड़े वितरण किए गए।

कार्यक्रम पश्चात एमसीबी प्रेस क्लब, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पंडो, बैगा पव कोड़ाकू जनजातियों के साथ जमीन में बैठकर भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर कलेक्टर पीएस ध्रुव, जिला पंचायत सभापति उषा सिंह, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, सीएमएचओ डॉ. सुरेश तिवारी, एडिशनल एसपी निमेष बरैया, सीएसपी चिरमिरी पीपी सिंह, सीईओ देहारी, पोंड़ी थाना प्रभारी सुनील सिंह, बीपीएम सुलेमान खान, जनपद सदस्य आरती सिंह, सरपंच उपेंद्र सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, जनपद पंचायत, साईं दरबार समिति एवं एमसीबी प्रेस क्लब टीम की गरिमामयी उपस्थिति रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news