कोरिया

चौक में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने अभा क्षत्रिय महासभा ने सौंपा ज्ञापन
11-Dec-2022 3:52 PM
चौक में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने अभा क्षत्रिय महासभा ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 दिसम्बर।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल से मुलाकात कर महाराणा प्रताप चौक पर प्राथमिकता के आधार पर राष्ट्रीय चेतना के अग्रदूत महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाए जाने के लिए ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2008 में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मनेंद्रगढ़ की मांग और उनके आवेदन को स्वीकार कर गोपाल शीत गृह के सामने के चौक को मनेन्द्रगढ़ परिषद द्वारा सर्वसम्मति से महाराणा प्रताप चौक का नामकरण करते हुए उक्त चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाए जाने का प्रस्ताव तात्कालीन नपाध्यक्ष प्रभा पटेल की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से पारित किया गया था। वहीं परिषद ने क्षत्रिय समाज व सर्व समाज मनेंद्रगढ़ की मंशा के अनुरुप उक्त चौक पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा के लिए विधि अनुरूप निविदा का प्रकाशन कर उक्त चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाए जाने के लिए विधिवत भूमि पूजन भी किया गया था, लेकिन समय के अंतराल में उक्त कार्य अपनी पूर्णता को आज पर्यंत प्राप्त नहीं कर सका है।

इस बीच महाराणा प्रताप चौक का नाम बदलने की खबरों से क्षत्रिय समाज व मनेंद्रगढ़ के सर्व समाज में अचानक भ्रम की स्थिति निर्मित हुई है। क्षत्रिय समाज आश्वस्त है कि महाराणा प्रताप चौक का नाम चिर स्थाई रूप से महाराणा प्रताप चौक ही रहेगा, क्योंकि महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास में भारत के गौरव, वीरता, त्याग, पराक्रम और दृढ़ प्रण के लिए अमर हैं और हम सब के आदर्श हैं।

अधिवक्ता आशीष सिंह ने कहा कि  अतिशीघ्र क्षत्रिय समाज के लोग सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो तथा विधायक मनेन्द्रगढ़ डॉ. विनय जायसवाल से भी मिलकर उक्त चौक में महाराणा प्रताप की प्रतिमा हेतु शासन से राशि उपलब्ध कराए जाने का आग्रह करेंगे।

 इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के संजय सिंह सेंगर, अशोक सिंह, रमन सिंह, आरपी सिंह सेंगर, एसके सिंह, रणविजय सिंह, बीएन सिंह, हरिशंकर सिंह, रामनरेश सिंह, पतिराज सिंह, भरत सिंह, अधिवक्ता संतोष सिंह, शंकर सिंह, पीआरएस परिहार, श्याम किशोर सिंह, संतोष सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news