कोरिया

तेंदुए के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत
12-Dec-2022 12:42 PM
तेंदुए के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया),12 दिसंबर।
रविवार शाम तेंदुए के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

रविवार की शाम मनेन्द्रगढ़ वनमंडल के कुंवारपुर परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तिलोली के गधौरा फुलझरिया (80) दोपहर बाद से नजर नहीं आई, देर शाम तक नहीं दिखने पर घरवालों ने खोजबीन शुरू की, जिसके बाद घरवालों के साथ ग्रामीण जंगल में ढंूढते हुए घर से लगभग 3 किमी दूर जंगल में उसका शव मिला, शव के पास तेंदुआ बैठा मिला, ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी, देर रात वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंची, साथ में पुलिस की टीम भी मौजूद रही।

घटना कुंवारपुर परिक्षेत्र सहायक वृत्त के परिसर पोड़ी के कक्ष क्रमांक 1166 में घटी, जहां मृत महिला के शव को वाहन में रखकर जनकपुर लाया गया।
वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि तेंदुआ वैसे इंसानों पर हमला नहीं करते, महिला बुजुर्ग थी और झुक कर चलती थी, उसे लगा होगा कि कोई जानवर है, इसलिए महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बाद में उसे अपने जबड़े में दबा कर लगभग 3 किमी दूर ले गया।
 

गौरतलब है कि गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान इस परिक्षेत्र से लगा हुआ है, यहां काफी संख्या में तेंदुए हैं। छत्तीसगढ़ और मप्र की सीमा में लगे इस जंगल में मप्र की ओर से बाघों की आवाजाही बनी रहती है, साथ ही इस परिक्षेत्र से लगे गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में भी बाघों की आवाजाही बनी रहती है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news