कोरिया

जलजीवन मिशन के कार्यों में अनियमितता का आरोप
12-Dec-2022 2:55 PM
जलजीवन मिशन के कार्यों में अनियमितता का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया),12 दिसंबर।
कोरिया और एमसीबी जिले में जलजीवन मिशन के तहत कराए जा रहे कार्यों के साथ बिछाए जा रहे पाइप लाइन में अनियमितता के आरोप लग रहे हैं। पांच इंच खुदाई कर डाले गए पाइप फूट गए है, बिना टोटी के नल तो लगा दिए है, परन्तु पानी नहीं आ रहा है, पुराने बोर में नया पंप लगाया गया तो उसमें से पानी नहीं आता है, बेहद घटिया सामग्री के प्रयोग से नल पाईप टूटते जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार एमसीबी जिले के कोटाडोल क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाई जा रही है, उसके लिए कुछ ही इंच जमीन को खोदकर पाइप बिछा दी जा रही है, पाइप लाइन किसानों के खेतों से होकर पाइप लाइन  बिछाई गई है। हल चलाने के दौरान पाइप हल के लोहे में फंसकर बाहर निकल जा रहे है, तो कुछ जगह ऐसे ही अंदर टूट गई है, जिससे जो थोड़ा पानी आता वो भी बंद हो चुका है। ग्राम पंचायत कोटाडोल में 75 स्थानों पर नल लगाया गया है, उसका प्लेटफार्म भी बनाया गया है, परन्तु 4 माह बीत जाने के बाद भी पानी नहीं आ पाया है।

यहां अधिकारियों की देखरेख में पाइप लाइन विस्तार में जैसे-तैसे बिछा कर ठेेकेदार चलता बना है। इससे आसानी से समझा जा सकता है कि केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पानी पहुंचाने की कवायद किस तरह से की जा रही है। प्रशासन व संबंधित जिम्मेदार पीएचई विभाग के अधिकारी इस ओर आंखे मूंद रखी है और ठेकेदार इसी बात का फायदा उठाकर जैसे-तैसे कार्य करा रहे हैं।

नेरूआ में हाल बेहाल
कोटाडोल से लगा ग्राम पंचायत नेरूआ में क्रेडा द्वारा पानी टंकी का निर्माण कराया गया है, यहां जिस बोर पर टंकी बनाई गई है, वह पुराना है, जिसमें पूर्व से ही पानी कम निकलता है, ऐसे में ज्यादा देर पानी नहीं निकल पाता है, यहां 9 मोहल्ले है। पानी टंकी बनाने के पूर्व पानी के सभी मोहल्ले में पहुंच पाए इसका सर्वे नहीं किया गया, टंकी जहां बनाई गई वो स्थान नीचे है, जबकि अन्य मोहल्ले उंचाई पर है, इसलिए कई मोहल्लों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है।

खोदना था 2 फीट,  5 इंच खोद कर बिछा दी पाइप लाइन
कोटाडोल, नेरूआ के साथ आसपास में ग्राम पंचायत में पाइप लाइन  विस्तार में अधिकारी ने भारी लापरवाही बरती है। पाइप को 2 फीट गढ्ढा खोद कर अंदर डाला जाना था, परन्तु यहां ऐसा नहीं किया गया, मात्र 5 से 6 इंच खोदकर पाइप लाइन को डाल दिया गया। पाइप को किसानों के खेतों के बीच से गुजारा गया, जिससे हल चलाने से पाइप जगह-जगह टूट गया, साथ कुछ स्थानों पर बिना हल चलाए की बाहर आकर टूट गया, जिससे पानी की सप्लाई बंद हो गयी।

खमरौंघ में नहीं पहुंचा पानी
कोटाडोल मार्ग पर पडऩे वाले खमरौघ ग्राम पंचायत में नल के साथ उसका प्लेटफार्म बनाया जा रहा है, यहां प्लेटफार्म में घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है। जानकारी के अनुसार डेढ़ साल में प्रथम चरण में 40 प्रतिशत काम भी पूरा नहीं हो पाया है। यहां दिखावे के लिए लोगों के घरों के पास नल का स्टैंड स्थापित कर दिया गया है, लेकिन वहां तक पाइप लाइन विस्तार का कार्य ही पूरा नहीं कराया गया है। जिसके चलते लोगों के घरों तक जल नहीं पहुंच रहा है दिखावे के लिए नल के स्टैंड खडे है। स्टैंड में सामग्री रखने के काम आ रहा है। कई जगहों पर तो यह भी देखने केा मिल रहा है कि एक ही स्थान पर दो तीन-चार की संख्या में नल के स्टैंड लगा दिए गए हैं। जबकि पाइप लाइन विस्तार कार्य में देरी की जा रही है जिसके चलते लोगों के घरों तक पानी पहुंचने के लक्ष्य में देरी हो रही है।
जल जीवन मिशन के संबंध में कार्यपालन यंत्री सीबी सिंह का कहना है कि आपने जो स्थिति बताई है उसको मैं दिखवा लेता हूँ, उसके उपरांत कोई कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news